अनुपमा को खाना बनाने का नया काम मिलता है और वो एक बुजुर्ग जोड़े की सालगिरह पर खाना बनाएगी। पंडित मनोहर के बेटे से उसकी जान बचाएगी अनुपमा। राही की डांस अकेडमी में बच्चों की कमी प्रेम पूरा करेगा।

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में इस समय टीआरपी में नंबर वन पर आने के लिए खूब पापड़ बेल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पंडित मनोहर अपने बेटे के डर के कारण अनुपमा को काम से निकाल देगा। ऐसे में अनुपमा काफी परेशान हो जाएगी और फिर से काम ढूंढने लगेगी। इसके बाद अनुपमा को एक गुजराती घर में खाना बनाने का काम मिल जाएगा। ऐसे में वो उस घर में जाएगी और फिर उसे एक बुजुर्ग जोड़े की 50वीं सालगिरह पर गुजराती फूड बनाने का टेंडर मिल जाएगा। यह नया काम पाकर अनुपमा खुशी से फूले नहीं समाएगी।

पंडित मनोहर की जान ऐसे बचाएगी अनुपमा

इस बीच पंडित मनोहर के घर उसका बेटा आने वाला होगा। ऐसे में वो अनुपमा को फोन करेगा कि मेरा बेटा आ रहा है। ऐसे में अनुपमा जल्दी से वहां से भागेगी और फिर पुलिस को लेकर वहां जाएगी। इस दौरान पुलिस सब कुछ देख लेगी कि पंडित मनोहर का बेटे उसे कैसे परेशान कर रहा है और जबर्दस्ती उससे प्रॉपर्टी अपने नाम लिखवा रहा है। ऐसे में पुलिस उसे तुरंत गिर्फतार कर लेगी। इस दौरान पंडित का बेटा अनुपमा को खरी खोटी सुनाएगा। साथ ही वो अनुपमा को बददुआ भी देगा। यह सब देखकर पंडित मनोहर , अनुपमा से कहेगा कि मैं तुम्हारा ऐसान कैसे उतारूं। फिर पंडित मनोहर अनुपमा को डांस में अपना करियर बनाने के लिए कहेगा और उसे खूब हौसला देगा। फिर वो अनुपमा से कहेगा कि तुम्हारे डांस कंपटीशन में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में तुम्हें महिलाओं को मनाना होगा। पंडित की यह बात सुनकर अनुपमा को हौसला आएगा और वो डांस कंपटीशन की तैयारी में लग जाएगी। वहीं खास बात यह होगी कि पंडित जी, अनुपमा को अपनी बेटी मान लेंगे और डांस की तैयारी कराएंगे।

माही का प्लान ऐसे चौपट करेगा प्रेम

दूसरी ओर राही और माही एक-दूसरे से कितना जलती हैं। यह भी सबको पता चल जाएगा। वहीं राही की डांस अकेडमी में बच्चे ही नहीं जाएंगे, जिससे वो परेशान हो जाएगी और फिर रोने लगेगी। ऐसे में प्रेम उसकी डांस अकेडमी में बच्चे लाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अब माही क्या कदम उठाएगी।