Heads of State Review: प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट शुक्रवार को रिलीज हुई। ये फिल्म विश्वासघात और खौफनाक साजिशों के बीच राज्य को बचाने की कहानी पर बेस्ड है। इसमें प्रियंका ने खास रोल प्ले किया है। आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म... 

Heads of State Review In Hindi: बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब हॉलीवुड में भी छाई हुई हैं। इसी बीच प्रियंका की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State) शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में प्रियंका के साथ जॉन सीना (John Cena) और इदरीस एल्बा (Idris Elba) लीड रोल में हैं। डायरेक्टर इल्या नाइशुलर की ये मूवी एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरी पड़ी है। ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म देखते वक्त इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, बस इसे देखकर इसका मजा लेने की जरूरत है। बता दें कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और कलाकारों की अदाकारी...

क्या है फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की कहानी

फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट, जैसी की इसके टाइटल से साफ है कि ये 2 राज्यों के बीच की कहानी पर बेस्ड है। इसकी कहानी कुछ यूं है कि यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (इदरीस एल्बा) और यूएस के राष्ट्रपति विल डेरिंगर (जॉन सीना) एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं। उनकी ये आदत जगजाहिर है। सैम राष्ट्रपति के रूप में डेरिंगर को कभी भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। वहीं, दोनों के बीच नोंकझोंक चलती ही रहती है। इसी बीच एक वक्त ऐसा आता है जब दोनों एक ही प्लेन में सफर कर रहे होते हैं और इस पर हमला हो जाता है। दोनों ही राज्यों के हेड्स को पैराशूट से सुरक्षित निकाला जाता है। दोनों अपनी जान बचाने के लिए साथ होते है और कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब इनकी सुरक्षा का जिम्मा एम16 की एजेंट नोएल बिसेट (प्रियंका चोपड़ा) को दिया जाता है। इसी बीच दोनों के सामने अपनों के द्वारा किए गए विश्वासघात और साजिशों का भी खुलासा होता है। दोनों आगे क्या फैसला लेते है, क्या दोनों अपने राज्यों को बचाने में सफल होते, क्या साजिश करने वालों का पर्दाफाश होता है.. इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट

डायरेक्टर इल्या नाइशुलर ने अपनी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी का जोरदार तड़का लगाया है। फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग है। फिल्म का सबसे बेहरतीन पहलू है ये थ्रिलर और एक्शन से भरी पड़ी है। फिल्म देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगेगा कि इसमें कहीं भटकाव हो रहा है। फिल्म के हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स जबरदस्त है। वहीं, बात कलाकारों की एक्टिंग की करें तो इदरीस एल्बा और जॉन सीना की केमिस्ट्री ने फिल्म में जान डाल दी। दोनों ने अपने-अपने किरदारों से दर्शकों को गुदगुदाया है। प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वो एक मंझी हुई कलाकार है। मूवी में उनके द्वारा किए गए एक्शन सीन्स काफी शानदार है। बता दें कि फिल्म में पैडी कॉनसिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगीनो, जैक क्वैड, सारा नाइल्स, कटरीना डरडन भी लीड रोल में है और सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।