YRKKH के 3 TWIST: यह शख्स मारेगा रूही को धक्का, अभीरा पर लगेगा बुरी मां का टैग
चारू के भागने की कोशिश के बाद कृष ने गलती से रूही को धक्का दे दिया, जिससे अरमान भड़क गया। अरमान ने अभीरा को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि वो अच्छी मां नहीं बन सकती।
- FB
- TW
- Linkdin
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारू, अबीर के साथ घर से भागने वाली होती है, लेकिन कृष उसे पकड़ लेता है और रूम में बंद कर देता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि इन सबके बाद कृष, अरमान को भला बुरा कहेगा। ऐसे में अरमान भड़क जाएगा। इस दौरान कृष गुस्से-गुस्से में गलती से रूही को धक्का दे देगा। यह देखकर अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
इसके बाद अरमान, कृष को थप्पड़ मारने के लिए आगे आएगा। हालांकि, इस दौरान उसे अभीरा रोक देगी। ऐसे में अरमान, अभीरा को खरी खोटी सुनाते हुए कहेगा कि तुम कभी अच्छी मां नहीं बन पाओगी।
यह सब सुनकर अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। इसके बाद जब अभीरा, अरमान से बात करने जाएगी, तो वो गुस्से में कैटल को शीशे पर फेंक कर मारेगा और तुम प्यार करने वाली मां बन ही नहीं सकती हो।
वहीं अरमान, रूही को लेकर परेशान होगा और डॉक्टर्स को फोन करने लेगगा। हालांकि, वो सबसे कहेगी कि वो एकदम ठीक है। इसी दौरान अभीरा का गुस्सा, कावेरी पर निकलेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में अब क्या ट्विस्ट आते हैं।