YRKKH में सबसे बड़ा धमाका, 7 साल लीप और अभिरा-अरमान की जिंदगी में भयानक ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर लीप आने वाला है। खबरों की मानें तो शो में 7 साल का लीप दिखाया जाएगा और इसमें कहानी भी पूरी तरह से पलट जाएगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार लीप आ रहा है। सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो शो में करीब 7 साल का लीप आएगा।
ताजा जानकारी की मानें ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में लीप के बाद कुछ ऐसा होगा जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकते। बताया जा रहा है कि लीप के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो शो के आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि लीप के बाद अभिरा अकेली पड़ जाएगी। इतना ही नहीं उसे पोद्दार हाउस छोड़कर जाना पड़ेगा। अभिरा इस बार अकेली रहेगी जाएगी।
शो में दिखाया जाएगा अभिरा के जाते ही रूही अरमान की जिंदगी पर अपना हक जमा लेगी। अभिरा की जगह लेते ही रूही को उसका प्यार भी मिल जाएगा और वो मन ही मन खूब खुश होगी।
लीप के बाद कहानी एक बड़ा ट्विस्ट ये भी आएगा कि अरमान पोद्दार फर्म का मालिक बन जाएगा। ऐसा होते ही संजय और कृष की जिंदगी में तूफान आ जाएगा।
शो में यह भी दिखाया जाएगा कि अरमान की बेटी बड़ी हो जाएगी। वो दक्ष के साथ अपनी बेटी का ख्याल रखेगा। हालांकि, कहीं न कहीं वो अभिरा को मिस भी करता नजर आएगा।