- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 70 के दशक का वो विलेन, जो दिखा हर दूसरी फिल्म में, पर असली नाम से नहीं मिली पहचान
70 के दशक का वो विलेन, जो दिखा हर दूसरी फिल्म में, पर असली नाम से नहीं मिली पहचान
70s Villain Mac Mohan : 70 के दशक की हर दूसरी फिल्म में नजर आने वाले मैक मोहन को गुजरे 15 साल हो गए हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कभी अपने असली नाम से पहचान नहीं मिली।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
70-80 के दशक का मशहूर विलेन मैक मोहन को शक्ल से सभी पहचानते हैं, लेकिन उन्हें उनके असली नाम से कोई नहीं पहचानता है। बता दें कि ज्यादातर उन्हें शोले के सांभा के नाम से जानते हैं।
कराची में जन्मे मैक मोहन इंडिया क्रिकेटर बनने आए थे। लेकिन किस्मत का फेर ऐसा हुआ वे यहां थिएटर में काम करने लगे। फिर उन्होंने चेतन आनंद के साथ बतौर असिस्टेंट काम शुरू किया।
1964 में उन्होंने चेतन आनंद की फिल्म हकीकत से ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वे शागिर्द, आया सावन झूम के, अभिनेत्री, मन मंदिर जैसी फिल्मों में काम किया।
मैक मोहन को फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने का मौका मिला। इसके बाद वे बिग बी के साथ कसौटी, मजबूर, शोले, हेरा फेरी, खून सपीना, डॉन, काला पत्थर, दोस्ताना, शान, कालिया, सत्ते पे सत्ता जैसी फिल्मों में नजर आए।
1975 में आई फिल्म शोले में मैक मोहन ने सांभा का किरदार निभाया था। इस किरदार की वजह से हर कोई उन्हें मेक की जगह सांभा के नाम से पहचानने लगा था। शोले के महज एक डायलॉग उन्हें फेमस कर लिया।
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म शोले में मैक मोहन का अच्छा खासा रोल था, लेकिन फिल्म लंबाई ज्यादा होने की वजह से उनका रोल काट दिया गया था। बताया जाता है कि अपना रोल कट जाने की वजह से वे बहुत रोए थे।
मैक मोहन ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शशि कपूर, संजीव कुमार, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती,अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सनी देओल सहित कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। मेक ने अपने करियर में तकरीबन 200 फिल्मों में काम किया।