- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो 7 एक्ट्रेस, जो बनी अमिताभ बच्चन की 'मां', 4 उम्र में छोटी, एक की उम्र Big B की बेटी से भी कम
वो 7 एक्ट्रेस, जो बनी अमिताभ बच्चन की 'मां', 4 उम्र में छोटी, एक की उम्र Big B की बेटी से भी कम
Mothers Day 2025: मदर्स डे 2025 के मौके पर आपको बॉलीवुड की ऐसे एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया है। इनमें से तो कुछ बिग बी से उम्र में छोटी भी थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

दुनियाभर में मदर्स डे पूरी शिद्दत के साथ मनाया जा रहा है। आम से लेकर खास तक सभी अपनी मां पर प्यार लुटा रहे हैं। इस मौके पर आपको ऐसी हीरोइनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन की मां रोल प्ले किया। इसमें से कुछ तो बिग बी से उम्र में काफी छोटी थी।
राखी ने फिल्म शक्ति और लावारिस में अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया। बता दें कि राखी, बिग बी से 5 साल छोटी हैं।
वहीदा रहमान ने फिल्म त्रिशूल, कुली, अदालत,, नमक हलाल जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया। बता दें कि वहीदा, बिग बी से 5 साल बड़ी हैं।
निरुपा रॉय ने फिल्म दीवार, मर्द, अमर अकबर एंथोनी, सुहाग, खूब पसीना सहित कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन का रोल निभाया। बता दें कि निरुपा अब इस दुनिया में नहीं है।
शर्मिला टैगोर ने फिल्म देश प्रेमी में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। बता दें कि शर्मिला, अमिताभ से 2 साल छोटी हैं।
विद्या बालन ने फिल्म पा में अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया था। बता दें कि विद्या, बिग बी से 36 साल छोटी हैं। इतना ही नहीं विद्या तो अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन से भी छोटी है, जिनकी उम्र 51 साल हैं।
रोहिणी हट्टंगडी ने फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया था। बता दें कि रोहिणी, अमिताभ से 12 साल छोटी हैं।
सुषमा सेठ ने फिल्म तूफान और बड़े मियां छोटे मियां में अमितााभ बच्चन की मां का रोल किया। बता दें कि सुषमा, अमिताभ से 6 साल बड़ी हैं।