- Home
- Entertainment
- TV
- रुपाली गांगुली VS श्वेता तिवारी: किसने किए सबसे ज्यादा शो, नेट वर्थ में कौन किस पर भारी
रुपाली गांगुली VS श्वेता तिवारी: किसने किए सबसे ज्यादा शो, नेट वर्थ में कौन किस पर भारी
रूपाली गांगुली और श्वेता तिवारी, टीवी की दो बड़ी स्टार, दोनों ने ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन कौन सी एक्ट्रेस है सबसे अमीर?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रुपाली गांगुली VS श्वेता तिवारी: रुपाली गांगुली और श्वेता तिवारी दोनों ही टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत से टीवी की फेवरेट बहुओं का टैग हासिल किया। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों के हिट शोज और उनकी नेटवर्थ के बारे में..
रुपाली गांगुली ने साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत शो दिल है कि मानता नहीं से की थी। यह शो हिट था, लेकिन उन्हें असली पहचान शो 'सारथी' से मिली। इसके बाद उन्होंने कहीं तो मिलेगा, बानी- इश्क दा कलमा, हमारी सिस्टर दीदी जैसे कई शोज में काम किया।
इसके बाद रुपाली ने टीवी शो अनुपमा में काम किया। इसमें वो अनुपमा नामक एक घरेलू महिला का किरदार निभाया, जो अपने परिवार के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करती है, लेकिन आखिरी में वो अपनी पहचान प्राप्त करने के लिए संघर्ष करती है। इस शो ने उन्हें एक बड़ी फैन फॉलोइंग दिलाई।
रुपाली की पहली कमाई 50 रुपए थी। वहीं वो एक एपिसोड के 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं। रुपाली ने आज तक महज 10 टीवी शोज में काम किया है।
श्वेता तिवारी ने साल 1999 में टीवी शो दिल दोस्ती अपने करियर की शुरुआत में की थी, लेकिन उन्हें असली करियर साल 2001 में पॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी की में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाकर मिली। इस शो में उन्होंने कई साल तक काम किया और दर्शकों के दिलों में राज किया।
इसके बाद श्वेता तिवारी ने परवरिश, मेरे डैड की दुल्हन और स्वर्ण घर में भी काम किया। वहीं वो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियालिटी शोज में भी नजर आईं। श्वेता ने आज तक 12 शोज में काम किया है।
श्वेता की पहली कमाई 500 रुपए थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता एक एपिसोड के 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं। वहीं वो फिल्मों या वेब सीरीज में काम करने के 60 लाख रुपए तक फीस लेती हैं। इसके अलावा उनकी कमाई फिल्मों, विज्ञापन, सोशल मीडिया और मॉडलिंग से भी होती है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता तिवारी की नेटवर्थ लगभग 81 करोड़ रुपए है। वहीं इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूपाली गांगुली की नेट वर्थ 20 करोड़ रुपए है। ऐसे में दोनों ही टीवी की टॉप बहुएं हैं, लेकिन उनकी नेटवर्थ में 61 करोड़ का अंतर है।
* ये तमाम जानकारी डिफरेंट वेब सोर्स विकिपीडिया और उपलब्ध डेटा पर बेस्ड है। किसी भी सब्जेक्ट की कंपर्मेशन के लिए ऑफिशियल साइट पर जरूर विजिट करें।