वो बंगाली फिल्म, जिसके बॉलीवुड से साउथ तक दनादन बने 4 रीमेक
भारत में रीमेक बनाने का चलन काफी पुराना है। कई बार ऐसा हुआ है कि कोई मूवी हिट हुई और पूरे देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज में उसे रीमेक बनाने की होड़ लग गई। आज हम आपको एक ऐसी बंगाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो बॉलीवुड से साउथ तक में रीमेक की गई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड से साउथ तक जिस फिल्म के रीमेक की होड़ लगी, वह बंगाली फिल्म है 'साहब'। 1981 में यह फिल्म रिलीज हुई, जिसका निर्देशन बिजॉय बोस ने किया था। इस हिट फिल्म में तापस पॉल, उत्पल दत्त, माधवी मुखर्जी और महुआ रॉय चौधरी जैसे कलाकार नज़र आए थे। इस फिल्म के देशभर में 4 रीमेक बनाए गए।
'साहब' का पहला रीमेक बॉलीवुड में इसी नाम से बना था, जिसमें अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी, उत्पल दत्त ने अहम् रोल निभाया था। 1985 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अनिल गांगुली ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
1985 में तेलुगु भाषा में 'साहब' का रीमेक 'विजेता' नाम से बनाया गया। फिल्म का निर्देशन ए. कोडंडारामी रेड्डी ने किया था। फिल्म में चिंरजीवी, भानुप्रिया, शारदा और शुभा की अहम् भूमिका थी। फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
1986 में कन्नड़ में बंगाली फिल्म 'साहब' का रीमेक 'कर्ण' नाम से बना। इस फिल्म का निर्देशन एच. आर. भार्गव ने किया था। फिल्म में विष्णुवर्धन, सुमनलता और सुमित्रा जैसे कलाकार नज़र आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
1986 में 'चेककेरानोरु चिल्ला'(Chekkeranoru Chilla) नाम से मलयालम भाषा में 'साहब' बनाई गई। सिबी मलयाली इस फिल्म के डायरेक्टर थे। फिल्म में शंकर पणिक्कर, अंबिका और जगती श्रीकुमार की अहम् भूमिका थी। फिल्म हिट रही थी।