- Home
- Entertainment
- TV
- PHOTOS: 17 साल में बदल गया तारक मेहता के 7 स्टार्स का लुक, बापूजी दिखने लगे स्मार्ट-पोपटलाल को तो...
PHOTOS: 17 साल में बदल गया तारक मेहता के 7 स्टार्स का लुक, बापूजी दिखने लगे स्मार्ट-पोपटलाल को तो...
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Change Looks: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट बीती रात एक इवेंट में शामिल हुई। स्टार्स की फोटोज सामने आई है, जिसमें से कुछ को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है, तो कुछ काफी हैंडसम भी नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

मोस्ट पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत 2008 में हुई थी। सीरियल में काम करने वाले कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो इससे शुरुआत से जुड़े हैं। वहीं, अब इन स्टार्स के लुक में काफी बदलाव देखने को मिलता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में तन्मय वेकारिया, बाधा का किरदार निभा रहे हैं। सीरियल से शुरुआत से जुड़े तन्मय के लुक में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का किरदार श्याम पाठक निभा रहे हैं। श्याम भी सीरियल से शुरुआती दौर से ही जुड़े हैं। उनका लुक इतना बदल गया है कि अब उन्हें पहचान पाना आसान नहीं होता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लीड रोल प्ले कर रहे जेठालाल यानी दिलीप जोशी का लुक भी काफी बदल गया है। बता दें कि दिलीप सीरियल में पहले एपिसोड से काम कर रहे हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापूजी का रोल अमित भट्ट निभा रहे हैं। रील और रियल लाइफ में अमित के लुक में काफी अंतर है। वहीं, बापूजी के लुक में काफी चेंज आ गया है। वे पहले से ज्यादा स्मार्ट दिखने लगे हैं। वे भी सीरियल से शुरुआत से ही जुड़े हैं।
मुनमुन दत्ता यानी बबिताजी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल का अहम हिस्सा हैं। वे भी शो के पहले एपिसोड से इसका हिस्सा है। मुनमुन का लुक भी काफी बदल गया है। वे और खूबसूरत दिखने लगी हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोगी का रोल कर रहे समय शाह अब 23 साल के हो गए हैं और काफी हैंडसम दिखने लगे हैं। जब उन्होंने शो में एंट्री ली थी तब वे 7 साल के थे।
तनुज महाशब्द सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर का रोल प्ले कर रहे हैं। वे भी इस शो से शुरुआत से जुड़े हैं। तनुज के लुक में अब काफी चेंज देखने को मिलता है। अब उन्हें भी पहचानना मुश्किल होता है।