8 साल का करियर, सभी 14 फिल्में फ्लॉप, अब रो-रो कर सुना रहीं आपबीती
Tanushree Dutta Viral Video: तनुश्री दत्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो रो-रोकर अपने साथ हो रहे अत्याचार की बात बता रही हैं। 2018 में वो नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप लगा चुकी हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा है इनका बॉलीवुड करियर।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

तनुश्री दत्ता का करियर
तनुश्री दत्ता 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स बनी। उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट किया। हालांकि, वे इस कॉन्टेस्ट में टॉप 10 में जगह पाई।
तनुश्री दत्ता का एक्टिंग डेब्यू
मिस इंडिया यूनिवर्स बनने के बाद 2005 में तनुश्री दत्ता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की सोची। उन्होंने बॉलीवुड के साथ साउथ में भी डेब्यू किया।
तनुश्री दत्ता की डेब्यू फिल्म का हाल
तनुश्री दत्ता की डेब्यू फिल्म आशिक बनाया आपने में उनके साथ इमरान हाशमी और सोनू सूद लीड रोल में थे। फिल्म के गाने हिट हुए पर मूवी खास कमाल नहीं दिखा पाई। मूवी ने 6.38 करोड़ का कलेक्शन किया।
तनुश्री दत्ता को दनादन ऑफर हुईं फिल्में
पहली फिल्म के बाद तनुश्री दत्ता को लगातार फिल्में ऑफर हुए। उन्होंने मूवीज में काम तो किया, लेकिन वे अपना स्टारडम संभाल कर नहीं रख पाई।
तनुश्री दत्ता ने किया 14 फिल्मों में काम
तनुश्री दत्ता ने अपने 8 साल के करियर में करीब 14 फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। कुछ का कलेक्शन तो लाखों में ही सिमट गया। ये फिल्में चॉकलेट (6.64 करोड़), ढोल (16.06 करोड़), रिस्क(2.38 करोड़), गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय (7.25 करोड़), स्पीड, अपार्टमेंट (21 लाख)आदि हैं।
2013 में आई थी तनुश्री दत्ता की आखिरी फिल्म
लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद तनुश्री दत्ता को फिल्में मिलना बंद हो गईं। वे आखिरी बार 2013 में आई फिल्म सुपर कॉप्स वर्सेस सुपर विलेन्स में नजर आईं थीं।
फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब हुई तनुश्री दत्ता
2013 में बाद तनुश्री दत्ता फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गई। हाालंकि, 2018 में जब दुनियाभर में मीटू कैम्पेन चला तो वे भी सामने आईं और खुद के साथ हुए हैरेसमेंट की कहानी सुनाई।
नाना पाटेकर पर लगाएं थे तनुश्री दत्ता ने आरोप
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि फिल्म हॉर्न प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्होंने गलत ढंग से छूने की कोशिश की थी। हालांकि, नाना ने इस सभी आरोपों को गलत बताया था।