स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से कमबैक करने को तैयार हैं। स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि इस शो ने पूरी टीम की जिंदगी बदल दी और आर्थिक मजबूकी भी दी। बता दें कि यह शो 29 जुलाई से यह शो टीवी और ओटीटी पर प्रसारित होगा। 

एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी एकता कपूर के हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं फैंस भी स्मृति को उनके किरदार तुलसी में दोबारा देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू में स्मृति ने बताया कि कैसे इस शो ने पूरी स्टारकास्ट की लाइफ बदल दी।

स्मृति ईरानी का खुलासा

स्मृति ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बारे में बात करते हुए कहा, '2000 से 2008 तक, हमारी टीम ने टेलीविजन को बिल्कुल नए तरीके से दिखाया। उस समय, कोई भी रात 10:30 बजे टीवी नहीं देखता था। उस समय महिला कोई टीवी शो प्रोड्यूस करे और फीमेल एक्टर्स ही उसका मेन फोकस हो ऐसा नहीं होता था। इन सभी चीजों को स्थापित करना अपने आप में एक मील का पत्थर था। वो हमारे जीवन का एक यूनिक चैप्टर था। मुझे आज भी याद है कि जब हमने पहली बार इस शो पर काम करना शुरू किया था। उस समय हम लगभग 120-150 लोग हुआ करते थे। उस समय हममें से किसी के पास घर या कार नहीं हुआ थीं। हम सभी ने 'क्योंकि' के जरिए अपने जीवन की आर्थिक नींव रखी। लोग हमें स्क्रीन पर देख सकते हैं, लेकिन बहुतों को यह एहसास नहीं होता कि कितने घरों में चूल्हे सिर्फ इसलिए जलते रहते हैं क्योंकि कोई टीवी देख रहा होता है।'

ये भी पढ़ें..

Melbourne IFF 2025: विदेशी धरती पर आमिर खान फहराएंगे तिरंगा, देखें डिटेल

कब शुरू होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक ऐतिहासिक भारतीय धारावाहिक था, जो 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह लोगों को खूब पंद आता था। वहीं अब, 17 साल बाद, इस शो का दूसरा पार्ट आने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो भी शेयर किया, जिससे फैंस इस शो के टेलिकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम होना शुरू होगा। इस शो में स्मृति ईरानी के साथ-साथ अमर उपाध्याय, अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और शक्ति आनंद, जैसे सेलेब्स लीड रोल में नजर आएंगे।