Huma Qureshi की ‘बयान’ मूवी, पुलिस और न्याय व्यवस्था के ख़िलाफ़ स्ट्रगल करती महिला की कहानी है। इसका TIFF 2025 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। यह डिस्कवरी सेक्शन में एकमात्र इंडियन मूवी है।
Huma Qureshi’s Bayaan to world premiere at TIFF: हुमा कुरैशी की फिल्म 'बयान' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2025 ( Toronto International Film Festival 2025 ) में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। डिस्कवरी सेक्शन में 'बयान' अकेली भारतीय फिल्म है। विकास रंजन मिश्रा द्वारा निर्देशित ये मूवी पुलिस की जांच में अपनाई जाने वाली प्रोसेस और रिएक्शन के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इसका विश्व प्रीमियर सितंबर में होगा।
दिग्गजों की फिल्मों ने बढ़ाई महोत्सव की साख
इस इंडियन मूवी को फिल्म महोत्सव के एक सेक्शन में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। TIFF यह एक ऐसा मंच है जहां पहले क्रिस्टोफर नोलन, अल्फोंसो क्वारोन और बैरी जेनकिंस (Christopher Nolan, Alfonso Cuaron, Barry Jenkins ) जैसे डायरेक्टर की फिल्में प्रदर्शित की जा चुकी हैं।
बयान में सिस्टम के खिलाफ महिला के स्ट्रगल की स्टोरी!
हुमा कुरैशी ने अपनी ‘बयान’ मूवी को एक “सशक्त स्टोरी” बताया है, जो "पावर, फेथ और Systemic collusion" के बीच फंसी एक महिला की कहानी कहती है, जिसे उस सिस्टम का सामना करना होता है, जो उसकी आवाज दबाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। बावजूद इसके वो हर मुसीबत को डटकर सामना करती है।
हुमा कुरैशी ने बताया खुद को खुशकिस्मत
हुमा ने अपनी इस मूवी के बारे में कहा कि, 'बयान' ने मुझे उस तरह का किरदार निभाने का मौका दिया जिसकी तरफ मैं लंबे समय से अट्रेक्ट रही हूं। न्याय व्यवस्था के भीतर एक ऐसी महिला जो खुद से कहीं बड़ी ताकतों के खिलाफ खड़ी है। ये मूवी सिस्टम की तमाम कमियों को भी उजागर करती है। उन्होंने फिल्म के क्रू मेंबर के लिए कहा कि, ऐसी टीम के साथ काम करना बेहद खुशी की बात है। जो पूरी तरह से कहानी में ढल चुके हैं। ये डेडीकेशन और निडरता है जो अपनी बात को सही तरीके से लोगों के बीच पहुंचाने की ताकत रखते हैं।