सार

इंडियन आइडल 12 विजेता पवनदीप राजन की हालत में सुधार, तीसरी सर्जरी सफल। टीम ने मांगी दुआएं, जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद।

'इंडियन आइडल 12' के विनर और सिंगर पवनदीप राजन का 5 मई को भीषण एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल वो अपने दोस्त और ड्राइवर के साथ नोएडा जा रहे थे। इस दौरान उनके ड्राइवर की आंख लग गई और गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। ऐसे में पवनदीप को काफी चोट आई। ऐसे में अब पवन की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी दूसरी बार सर्जरी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने पवन के जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगने को कहा है।

पवनदीप की टीम ने दिया उनका हेल्थ अपडेट

पवनदीप की टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बयान, 'हलो दोस्तों, पवन की कल तीन और सर्जरी हुईं। सुबह-सुबह उन्हें ओटी में ले जाया गया और 8 घंटे तक उनकी सर्जरी चली। इस दौरान उनके बचे हुए फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। हालांकि वह अभी भी आईसीयू में निगरानी में हैं और उन्हें कुछ और दिन वहीं रहना होगा। जैसा कि डॉक्टर ने सही कहा, अब हीलिंग और रिकवरी प्रोसेस शुरू हो चुका है। आइए हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। एक बार फिर, सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

वहीं उनके करीबी दोस्त ने हॉस्पिटल से पवन की फोटो शेयर कर कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से पवन अब काफी ठीक हैं।

View post on Instagram
 

 

पवनदीप राजन उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें साल 2021 में देशभर में पहचान मिली, जब उन्होंने टीवी के सबसे लोकप्रिय शो इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम किया। पूरे सीजन के दौरान उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीता। शो जीतने के बाद पवनदीप ने वेब सीरीज़ 1962: द वॉर इन द हिल्स को अपनी आवाज दी।