Dharmendra की बेटी की 7 डिजास्टर मूवी, इन फिल्मों ने डुबाया करियर
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के फ़िल्मी सफ़र में कई उतार-चढ़ाव देखे गए। गलत फिल्मों के चुनाव ने उनके करियर को प्रभावित किया। जानिए उन 7 फिल्मों के बारे में जिन्होंने उनके करियर को डुबो दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई है। हालांकि उनका करियर छोटा था। उनके कुछ गलत सिलेक्शन की वजह से उनके करियर को बहुत नुकसान हुआ, जिससे वो रिकवरी नहीं कर पाईं। यहां ऐसी 7 फिल्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
ईशा देओल की पूरी फैमिली में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, कजन ब्रदर सनी और बॉबी देओल जैसे सुपरस्टार मौजूद हैं, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाया । इसकी वजह उनकी कुछ फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं।
कोई मेरे दिल से पूछे
साल 2002 में रिलीज कोई मेरे दिल से पूछे से ईशा देओल ने डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट आफ़ताब शिवदासानी हैं। इसमें जया बच्चन, संजय कपूर राजपाल यादव अहम रोल में थे। । फिल्म की imdb रेटिंग 3.4 है।
टेल मी ओ खुदा
साल 2011 में आई tell me oh khuda बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाई थी। इसका डायरेक्शन हेमा मालिनी ने किया है, इसमें विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, फारूक शेख, दीप्ति नवल, अर्जन बाजवा, सुधांशु पांडे और चंदन रॉय सान्याल ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म की imdb रेटिंग 2.4 है।
हाईजैक
5 सितंबर 2008 में रिलीज हाईजैक एक्शन थ्रिलर मूवी है, इसमें शाइनी आहूजा और ईशा देओल लीड रोल निभाए है। इसे कुणाल शिवदासानी ने डायरेक्ट किया है, ये इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक पर बेस्ड है। फिल्म की imdb रेटिंग 3.8 है।
चुरा लिया है तुमने
21 मार्च 2003 को रिलीज चुरा लिया है तुमने का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है। इस फिल्म से जायद खान ने डेब्यू किया था। ये 1963 की अमेरिकी फिल्म चारेड की रीमेक है। फिल्म की imdb रेटिंग 3.8 है।
मैं ऐसा ही हूं
अजय़ देवगन, सुष्मिता सेन, अनुपम खेरऔर ईशा देओल स्टारर मूवी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हैरी बावेजा ( Harry Baweja) के डायरेक्शन में बनी फिल्म की imdb रेटिंग महज 4.9 दी गई है।
डार्लिंग
7 सितम्बर 2007 को रिलीज ईशा देओल, फरदीन खान और ईशा कोप्पिकर के लीड रोल वाली मूवी में हिमेश रेशमिया और प्रीतम ने संगीत दिया था। ₹6.5 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफ़िस ₹4.75 करोड़ कमाए थे। फिल्म की imdb रेटिंग 4.1 है।
जस्ट मैरिड
16 मार्च 2007 को रिलीज जस्ट मैरिड में फरदीन खान और ईशा देओल लीड रोल में थे। मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉरमेंस नहीं दिखा पाई थी। imdb पर इसकी रेटिंग 5.4 है।