सार

एक्टर अली गोनी का परिवार जम्मू में ड्रोन हमले के बीच फंसा हुआ है। गोनी ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई और IAF का आभार व्यक्त किया।

टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जम्मू में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के मद्देनजर भारतीय वायु सेना को आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वहां पर उनका पूरा परिवार फंसा हुआ है। इस वजह से उन्हें वो काफी परेशान हैं और उन्हें नींद भी नहीं आ रही है।

अली गोनी ने बताया परिवार का हाल

अली गोनी ने अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जम्मू में मेरा परिवार कल रात हुए हमले को झेल रहा है, इसलिए मुझे नींद भी नहीं आ रही है। इस वक्त मैं भारत से बाहर फंसा हुआ हूं। मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन के आतंक और अशांति का सामना कर रहे हैं, फिर भी कुछ लोग अपने घरों में आराम से बैठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं। सीमा के पास रहने वालों के लिए यह इतना आसान नहीं है। मैं हमारी IAF और भारतीय सेना को धन्यवाद कहना चाहता हूं। सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’

View post on Instagram
 

 

वहीं अली गोनी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है। मैं यहां बहुत परेशान था। भगवान का शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं। हमारे IAF को धन्यवाद।'

आपको बता दें अली गोनी पॉपुलर एक्टर और मॉडल हैं। उनका जन्म साल 1991 को जम्मू और कश्मीर में हुआ था। फिर साल 2012 में MTV के डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla 5 से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, उन्होंने 2013 से 2019 तक स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ये हैं मोहबतें में दिखाई दिए थे। इसके बाद वो कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं।