मुंबई। 90'S के पॉपुलर सीरियल 'रामायण' को 33 साल हो चुके हैं। इस मौके पर सीरियल के प्रमुख किरदार राम, सीता और लक्ष्मण यानी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी कपिल शर्मा के शो में पहुंचें। इस दौरान सीरियल के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रहे रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी शो में शिरकत की। इस दौरान प्रेम सागर ने अपने पिता पर लिखी किताब और उनके स्ट्रगलिंग लाइफ के बारे में बताया। शो के कलाकारों ने कपिल के शो में खूब हंसी-मजाक किया। इसके साथ ही कलाकारों ने शो से जुड़े मजेदार किस्से भी सुनाए। बता दें कि 33 साल पहले रामायण को देखने के लिए सड़कें सूनी हो जाती थीं। यहां तक कि सीरियल के किरदारों में ही लोग भगवान की छवि देखने लगे थे।