Anupama के 2 TWIST: राही और प्रेम के बीच में आएगी यह लड़की
अनुपमा नौकरी ढूंढने निकलती है। प्रेरणा की प्रेग्नेंसी का खुलासा होता है। माही, राही को प्रेम के लिए ब्लैकमेल करती है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा नौकरी की तलाश में पंडित मनोहर के घर जाएगी। वहीं वसुंधरा सबको बता देगी कि प्रेरणा मां बनने वाली है और उसके पेट में अंश का बच्चा है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि राही बात कर रही होगी कि वो मुंबई में अनुपमा से मिली थी। ऐसे में माही उसकी इन बातों को रिकॉर्ड कर लेगी। इसके बाद माही, राही को ब्लैकमेल करेगी। वो राही से कहेगी कि वो प्रेम को छोड़ दे नहीं तो वो यह ऑडियो सबको सुना देगी।
माही कहेगी कि अगर यह बात वसुंधरा और ख्याति को पता चल गई, तो वो उसे घर से निकाल देंगी। यह सब सुनकर राही समझ जाएगी कि माही अभी तक प्रेम को नहीं भूली है। इस वजह से वो किसी भी हद तक गिर सकती है।
इस दौरान वहां पर पाखी पहुंच जाएगी। वो राही से कहेगी कि एक समय जैसे अनुपमा किचन में रहती थी, वैसे ही राही हो गई है। वहीं उसे प्रेम और माही को देखकर वनराज और काव्या की याद आती है।
वहीं इसके जवाब में राही कहेगी कि प्रेम और वनराज में बहुत अंतर है। प्रेम वनराज जैसा नहीं है। ऐसे में देखना खास होगा कि राही, अनुपमा से मिलने वाली बात किस तरह से सबको बताएगी। साथ ही वो माही को प्रेम से दूर रखने के लिए क्या करेगी।