Anupama को कॉम्पिटिशन जीतने में राही करेगी ऐसे मदद, आएंगे खूब TWIST
अनुपमा डांस कंपटीशन में भाग लेने के लिए तैयार है, लेकिन रास्ते में कई चुनौतियाँ हैं। क्या वो अपनी टीम के साथ मिलकर इन मुश्किलों को पार कर पाएगी और ट्रॉफी जीत पाएगी?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

अनुपमा में हर दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा डांस कंपटीशन की तैयारी करने में लगी हुई है। हालांकि, इस दौरान पंडित मनोहर को चोट लग जाती है। ऐसे में सभी अनुपमा से टीम का कोच बनने के लिए कहते हैं। वहीं अनुपमा भी इसके लिए हामी भर देती है। इसके बाद वो भगवान के सामने हाथ जोड़ती है और फिर घुंघरू पहनकर डांस करने लगती है। फिर वो अपनी पूरी टीम के साथ कंपटीशन का रजिस्ट्रेशन करवाने जाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान अनुपमा को इस कंपटीशन की पॉलिसी के बारे में बताया जाएगा। ऐसे में उसे पता चलेगा कि अगर उसकी टीम का एक भी सदस्य कंपटीशन के समय कहीं गायब हुआ तो उसकी पूरी टीम को बाहर निकाल दिया जाएगा। यह सुनकर अनुपमा की रूममेट डर जाएगी। वो कहेगी कि क्या सभी औरतें आखिरी तक उनका साथ देंगी। ऐसे में अनुपमा सबपर भरोसा जताएगी।
इस बीच वहां पर मौजूद लोग अनुपमा और उसकी टीम का मजाक उड़ाएंगे। साथ ही उनकी टीम का नाम डांसिंग रानीज सुनने के बाद डांसिंग नानीज कहकर बुलाने लगेंगे। ऐसे में अनुपमा उन्हें इस कंपटीशन को जीतकर जवाब देने का फैसला करेगी।
वहीं अनुपमा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं लेंगी। दरअसल अनुपमा जब सभी औरतों के साथ डांस करेगी, तो मोहल्ले के लोग अनुपमा को परेशान करेंगे। वो कहेंगे कि अनुपमा सभी औरतों को बिगाड़ रही है। इस वजह से एक लड़की इस कंपटीशन से पीछे हट जाएगी, जिसकी वजह से अनुपमा परेशान हो जाएगी।
दूसरी तरफ ख्याति और वसुंधरा राही को परेशान करने के लिए सारी मुमकिन कोशिशें करेंगी। यहां तक कि वो राही और प्रेम के बीच में दरार लाने की कोशिश करेंगी। साथ ही डांस टीम भी नहीं बनने देंगी।
फिर कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब राही और अनुपमा की मुलाकात होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब राही को पता चलेगा कि एक लड़की के जाने से अनुपमा कॉम्पिटिशन में हिस्सा नहीं ले पाएगा, तो वो खुद उस लड़की की जगह आ जाएगी और फिर दोनों इस कॉम्पिटिशन को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।