बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी को 76.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच उर्वशी रौतेला की मां मीरा ने वेदिका को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं, जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए हैं।

मीरा रौतेला ने खोले कई राज

मीरा ने कहा, 'अपनी नौकरी के दौरान, वेदिका ने खुद को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की रिश्तेदार बताया था। उसने हमारे परिवार को फाइनेंशियली और इमोशनली रूप से भी परेशान किया था। वेदिका एक भरोसेमंद पोजीशन पर थी, लेकिन उन्होंने जो किया उससे सभी का भरोसा टूट गया। वेदिका साल 2015 से साल 2017 के दौरान मेरी बेटी के लिए एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के रूप में 24x7 काम करती थीं। उन्हें उर्वशी की असिस्टेंट के लिए लास वेगास में मिस यूनिवर्स से लौटने के बाद और बाद में साल 2016 में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज सौंपने के दौरान काम पर रखा गया था। उस समय उसे उर्वशी की पर्सनल से लेकर कई विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। हालांकि, जल्द ही हमें पता चला कि वो चोरी और धोखाधड़ी करती थी, जिससे हमें काफी आर्थिक नुकसान हुआ।'

ये भी पढ़ें..

Friday Release: 3 फिल्मों में होगा जोरदार क्लैश, 2 मूवी के आएंगे धमाकेदार ट्रेलर
Sitaare Zameen Par ने आमिर खान की हर फिल्म को पछाड़ा, बस इन 4 मूवी से रह गई पीछे

वेदिका शेट्टी ने उर्वशी रौतेला के घर की थी चोरी

मीरा ने आगे कहा, 'साल 2016 में मिस यूनिवर्स इंडिया के ताज वितरण समारोह के दौरान, मेरी मां (उर्वशी की दादी) इस इवेंट में शामिल होने के लिए नैनीताल से मुंबई हमारे घर आई थीं। जब वो हमारे घर पर रह रही थीं, तब वेदिका, जो उर्वशी की असिस्टेंट के रूप में हमारे घर में आती थी, ने मेरी मां के ब्रीफकेस से लाखों रुपए की रकम चुरा ली थी। यह घटना तब हुई जब मेरी मां डॉक्टर के पास गई थी। उस समय वेदिका ने उनके वहां न रहने का फायदा उठाकर चोरी की।

फिर उसी इवेंट के दौरान मैं अपने रेड कार्पेट की फिटिंग के लिए गई हुई थी। मेरा पर्स वेदिका के पास था, क्योंकि वो तैयारियों में मदद कर रही थी। उसी दौरान जब मैं शीशे के सामने खड़ी थी, तब मैंने देखा कि वेदिका मेरे पर्स से पैसे चुरा रही है। जब मैंने उससे पूछताछ की, तो उसने साफ मना कर दिया, लेकिन मुझे जो कुछ भी दिखाई दिया, उस पर मुझे पूरा यकीन था।'