- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- सावन की खुमारी में वायरल हुआ रोमांटिक सॉन्ग 'खलबली' को मिल रहे जमकर व्यूज
सावन की खुमारी में वायरल हुआ रोमांटिक सॉन्ग 'खलबली' को मिल रहे जमकर व्यूज
अरुण देव यादव का नया रोमांटिक गाना 'खलबली' रिलीज के बाद से ही वायरल हो गया है। साहिब सिंह और महिमा सिंह की जोड़ी ने गाने में जान फूंक दी है। लाखों व्यूज के साथ, यह गाना म्यूजिक लवर्स के लिए एक ट्रीट बन गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

सिंगर अरुण देव यादव का हिंदी गाना रिलीज तेजी से वायरल हो रहा है। इस खबसूरत गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। म्य़ूजिक लवर के लिए ये एक शानदार पैकेज है। यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खलबली गाने को बहुत ही शानदार लोकेशन पर पिक्चराइज किया गया है। वहीं साहिब सिंह और महिमा सिंह ने का रोमांस और एक्सप्रेशन इसे बेहद खास बना रहे हैं।
संजय बेदिया गिरगांवकर ने ये भी बताया कि युवा तो इस गाने पर खूब रील्स बना रहे हैं। ये गाना लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। वहीं एक्टर ने कुछ ऐसी ही बातें कहीं हैंं।
वहीं, इस सॉन्ग को लेकर सिंगर अरुण ने कहा कि “वे अपने भीतर के उस रोमांटिक एहसास को महसूस कर पा रहे हैं। जो हर दिल में कहीं ना कहीं छिपा या दबा होता है।
खलबली रोमांटिक गाने में साहिब सिंह और महिमा सिंह की जोड़ी ने इसे खास बना दिया है। इसके बोल और कंपोजिशन गीतकार संजीव चतुर्वेदी ने तैयार किया है। इसे बेडिया फिल्म म्यूजिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। म्यूजिक अरेंजमेंट देबाशीष भट्टाचार्य का है। देखें वीडियो-