अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा डांस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने जा रही है। ऐसे में पंडित जी उसकी मदद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राही भी इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने के लिए खूब प्रैक्टिस करेगी। हालांकि, इस दौरान उसे पता चलेगा कि वो प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो खूब जमकर डांस करेगी। ऐसे में उसकी लाइफ में खूब तमाशे होंगे।

अनुपमा को ऐसे टक्कर देगी राही

अब शो में दिखाया जाएगा कि राही कहेगी कि उसे अपनी अलग पहचान बनानी है। ऐसे में वो क्लासिकल की जगह कंटेम्प्रेरी डांस करने का प्लान करेगी। हालांकि, प्रेम उसे घुंघरू देगा और कहेगा कि अनुपमा की वजह से उसे क्लासिकल डांस नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे में वो अनुपमा को कड़ी टक्कर देने के लिए क्लासिकल डांस करेगी।

डांस कोच ऐसे बनेगी अनुपमा

वहीं दूसरी तरफ डांसिंग रानीज को डांस सिखाते समय उनके पैर में मोच आ जाती है। ऐसे में वो सबको डांस नहीं सिखा पाएंगे। इसके बाद पंडित मनोहर, अनुपमा से कहेंगे कि अब इस टीम का कोच तुम्हें बनना होगा, नहीं तो इन सभी औरतों का सपना टूट जाएगा। यह सब सुनकर अनुपमा परेशान हो जाएगी। हालांकि, जब पंडित मनोहर उसे घुंघरू देंगे, तो वो मना नहीं कर पाएगी और डांसिंग रानीज का कोच बनने के लिए राजी हो जाएगी। ऐसे में उसकी टीम इस कॉम्पटीशन के लिए काफी एक्साइटेड हो जाएगी। इसके बाद वो टीम का रजिस्ट्रेशन कराने जाएगी। ऐसे में रिसेप्शन पर खड़ी एक लड़की टीम का नाम सुनते ही मजाक उड़ाने लगेगी। वो कहेगी कि डांसिंग रानीज सुनने में डांसिंग नानीज लग रहा है। यह सुनकर अनुपमा उसे कुछ नहीं देगी और अपने डांस से उसे जवाब देने का प्लान बनाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अनुपमा इस शो को कैसे जीत पाती है।

अब देखना खास होगा कि जब अनुपमा और राही का आमना-सामना होगा, तो शो में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। वहीं जब प्रेम को पता चलेगा कि राही मां बनने वाली है, तो वो तब भी राही का डांस कॉम्पिटीशन में साथ देगा या नहीं।