क्या है शोले के सूरमा भोपाली का असली नाम? अगर बता दिया आप जीनियस
Jagdeep Death Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सूरमा भोपाली के नाम से फेमस जगदीप की 5वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2020 में हुआ था। वैसे, 400 फिल्मों में काम करने वाले जगदीप का असली नाम कम ही लोग जानते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म शोले में सूरम भोपाली का किरदार निभाने वाले जगदीप को गुजरे 5 साल हो गए हैं। जब भी उनका नाम आता है, उन्हें सूरमा भोपाली ही बुलाया जाता है।
वैसे, आपको बता दें कि जगदीप उनका असली नाम नहीं है। उनका असली नाम सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी है। उनका नाम काफी बड़ा था, इसलिए फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
जगदीप ने महज 12 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1951 में आई अफसाना थी, जिसमें उन्होंने बाल कलाकार का रोल किया था।
आपको बता दें कि जगदीप ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अब दिल्ली दूर नहीं, की मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के जैसी फिल्मों में काम किया। फिर फिल्म भाभी, बरखा, बिंदिया जैसी फिल्मों में लीडिंग रोल किए। उन्होंने बतौर कॉमेडियन फिल्म ब्रम्हचारी से खुद की स्थापित किया।
1975 में आई फिल्म शोले में उन्होंने सूरमा भोपाली का किरदार निभाया और ताउम्र इसी नाम से फेमस रहे। फिल्म में उनका बमुश्किल 10-15 मिनट को रोल था और इसी से फेमस हो गए।
जगदीप ने अपने करियर 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। स्क्रीन पर उनका कॉमिक टाइमिंग गजब था। उन्होंने हम है बेमिसाल, अंदाज अपना अपना, फूल और कांटे, कालिया, जमाई राजा, इलाका, साजिश, प्यार की जीत, जाल, हम दोनों, पुराना मंदिर, कुर्बानी, दादा, लज्जा सहित कई फिल्मों में काम किया।
बात जगदीप की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 3 शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी का सुघ्र बेगम और तीसरी का नाम नजीमा है। तीन शादी से उनके 6 बच्चे हैं। बेटा हुसैन जाफरी, जावेद जाफरी, नावेद जाफरी, बेटी शकीरा शफी, सुरैया जाफरी और मुस्कान हैं। जावेद और नावेद जाफरी का एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना माना नाम है।