एक्ट्रेस गौहर खान हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। वहीं इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें एक बार फिर अपनी आवाज तेजी से उठानी पड़ी। दरअसल हाल ही में जायद खान ने मुंबई में अपनी बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए। इस दौरान एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर वहां पहुंचीं। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। हालांकि, जैसे ही वो वहां से जाने लगी, तो कुछ पैपराजी ने उनके नाम का मजाक उड़ाया, जिसे एक वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है।

गौहर खान ने ऐसे लगाई पैपराजी को फटकार

गौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस घटना के बारे में बात करते हुए लिखा, 'क्या पैप्स ईव-टीजिंग कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? यह पहली बार नहीं है। उनमें से बहुत से लोग सम्मानजनक हैं , लेकिन कई ऐसे भी हैं जो लगातार भद्दे कमेंट करते हैं। मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देने की जरूरत है। लाइन्स क्रॉस नहीं की जा सकती हैं।' प्रज्ञा ने अभी तक वीडियो पर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन वायरल क्लिप देखकर लोग पैप्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

कौन हैं प्रज्ञा जायसवाल ?

प्रज्ञा जायसवाल ने साल 2014 में तमिल-तेलुगु फिल्म विरट्टू/डेगा और हिंदी फिल्म टीटू एमबीए से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, कृष की तेलुगु पीरियड ड्रामा कांचे (2015) में सीता देवी के रूप में उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने ओम नमो वेंकटेशया (2017), नक्षत्रम (2017) और अचारी अमेरिका यात्रा (2018) जैसी फिल्मों में काम किया और खुद को तेलुगु सिनेमा का एक पॉपुलर चेहरा बनाया। फिर साल 2021 में, उन्होंने सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से एक, ब्लॉकबस्टर अखंड में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम किया। इसके बाद साल 2024 में, उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में देखा गया।

वहीं गौहर खान की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में जैद दरबार से ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद गौहर खान ने साल 2023 में बेटे को जन्म दिया था। वहीं अब वो जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं ।