- Home
- Entertainment
- TV
- Spoiler Alert: इस शख्स की लीला करेगी खूब पिटाई, अनुपमा की मुसीबतें नहीं होंगी कम
Spoiler Alert: इस शख्स की लीला करेगी खूब पिटाई, अनुपमा की मुसीबतें नहीं होंगी कम
Anupama Twist: अनुपमा में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली है, लेकिन इस दौरान भी उसकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं लेंगी, ऐसे में आइए देखते हैं कि शो में क्या-क्या खास होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

Anupama Spoiler Alert: 'अनुपमा' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि राही और अनुपमा दोनों ही डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने जा रही हैं। इसके लिए दोनों खूब प्रैक्टिस भी करती हैं। हालांकि, इस दौरान अनुपमा की टीम के कोच पंडित जी के पैर में चोट लग जाती है। ऐसे में उसे अपनी टीम का कोच बनना पड़ता है और सभी को डांस सिखाना होता है।
इसके बाद अनुपमा अपनी टीम के साथ कॉम्पिटिशन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुंचेगी। इस दौरान और ग्रुप की लड़कियां उसका और उसकी टीम का मजाक उड़ाएंगी। इस दौरान अनुपमा किसी से कुछ नहीं कहेगी और अपनी टीम को डांस पर फोकस करने के लिए कहेगी। वो कहेगी कि उसे इसे जीतकर सबको मुंहतोड़ जवाब देना है।
इस दौरान शो में ट्विस्ट तब आएगा जब कॉम्पिटिशन के पहले अनुपमा की टीम की मेंबर सरिता की तबीयत खराब हो जाएगी और वो बेहोश होकर गिर जाएगी। वहीं यह सब देखकर अनुपमा के साथ- साथ सभी लोग परेशान हो जाएंगे।
ऐसे में अनुपमा को लगेगा कि अब सरिता डांस में हिस्सा नहीं ले पाएगी। ऐसे में वो सभी लोग डांस कॉम्पिटिशन से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि मुकाबले के रूल के मुताबिक, अगर किसी भी टीम मेंबर ने आखिरी समय पर ग्रूप छोड़ा, तो पूरी टीम डिसकॉलिफाई हो जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ डांस कॉम्पिटिशन के दिन जसप्रीत लंदन जाने का इंटरव्यू देने चली जाएगी। वहीं जब वो लौट रही होगी, तब उसकी ऑटो का एक्सीडेंट हो जाएगा।
ऐसे में अनुपमा स्कूटी चलाकर खुद उसे लेने जाएगी, लेकिन अनुपमा की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं होंगी, क्योंकि इस दौरान अनुपमा की स्कूटी भी खराब हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।
वहीं तोषू भी खूब हंगामा करेगा। वो लीला के सभी पुश्तैनी पीतल के बर्तनों को बेच देगा। हालांकि, बाद में उसका पर्दाफाश हो जाएगा। ऐसे में लीला खूब गुस्सा हो जाएगी और उसे खूब थप्पड़ मारेगी।
इस दौरान किंजल, तोषू को खूब खरी खोटी सुनाएगी और फिर कहेगी कि अगर वो नहीं सुधरा तो वो उसे तलाक दे देगी। ऐसे में देखना खास होगा कि कहानी में और क्या-क्या हंगामे होते हैं।