सुपरमैन फिल्म से किस सीन हटाने पर एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने CBFC की आलोचना की है। उन्होंने बोर्ड के फैसले को बकवास बताया और दर्शकों की पसंद पर सवाल उठाया।

हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' 11 जुलाई को इंडियन थिएटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स गन ने किया है। फिल्म में डेविड कोरेनस्वेट और रशेल ब्रोसनाहन लीड रोल में हैं। फिल्म में दोनों के बीच एक Kiss सीन भी था, जो 33 सेकंड का था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यह सीन काट दिया है। लेकिन एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी को यह रास नहीं आया। उन्होंने इसे लेकर CBFC को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने बोर्ड को फैसले को बकवास बताया है और फिल्म से सेंशुअल सीन काटने को लेकर सवाल उठाया है।

श्रेया धनवंतरी ने CBFC को लगाई जमकर फटकार

श्रेया धनवंतरी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट लिखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लिखा है, "यह क्या बकवास है? वे चाहते हैं कि हम थिएटर्स में जाएं। वे चाहते हैं कि हम पायरेसी बंद करें। मुझे समझ नहीं आता कि थिएटर्स में जाने का अनुभव इतना भयानक क्यों कर दिया गया है? हमें तय करने दीजिए कि हमें क्या देखना है? हमें तय करने दीजिए कि हम अपने वक्त और पैसे के साथ क्या करना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें : Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ने पहली बार 1 CR से कम कमाए, इतना हुआ कुल कलेक्शन

श्रेया धनवंतरी का दावा- CBFC सिनेमाई अनुभव को मार रहा

श्रेया यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा, “ये कैसी बेतुकी बकवास है। फिर वे दर्शकों को दोष देते हैं और कहते हैं कि हम सिनेमाघरों में नहीं जाते। फिर आश्चर्य करते हैं कि लोग OTT और टीवी पर औसत दर्जे की बकवास क्यों देखते हैं। ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि आप दूसरे ऑप्शन असहनीय बना रहे हैं। फिल्म को एक्सपीरियंस करने का सबसे अच्छा तरीका सिनेमा हॉल होता है। आप इसे ख़त्म कर रहे हैं और हमारे साथ बच्चों जैसा सलूक कर रहे हैं।” 

श्रेया धनवंतरी ही नहीं, कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी 'सुपरमैन' का Kiss सीन काटने पर आपत्ति जताई है और इसकी आलोचना की है।

यह भी पढ़ें : Pran Death Anniversary: बॉलीवुड दिग्गज विलेन प्राण के 12 दमदार डायलॉग

कौन हैं श्रेया धनवंतरी?

36 साल की श्रेया धनवंतरी हैदराबाद की रहने वाली हैं। वे बॉलीवुड-साउथ की फिल्मों, टीवी शोज और OTT की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'व्हाई चीट इंडिया', 'लूप लपेटा' और 'चुप : द रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट' जैसी फिल्मों और 'स्कैम 992' जैसी वेब सीरीज में काम किया है।