बिमल रॉय की क्लासिक फिल्म 'दो बीघा ज़मीन' ( do bigha zamin ) का 4K वर्जन वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस साल प्रदर्शित किया जाएगा।इस मूवी को स्पेशल लिस्ट में जगह दी गई है। 

Do BighaZamin 4k Sscreening At Venice Film Festival: वेनिस फिल्म फेस्टिवल ( Venice Film Festival ) में बिमल रॉय ( Bimal Roy ) की "दो बीघा ज़मीन" का 4K वर्जन की स्क्रीनिंग की जाएगी। साल 1953 में बनी इस फिल्म की दुनियाभर की कल्ट क्लासिक मूवी में शामिल किया जाता रहा है। अब इसे प्रतिष्ठित फैस्टीवल में पेश किया जाएगा।

बिमल रॉय की 116 वीं जयंती पर बड़ा ऐलान  

वेनिस फिल्म फेस्टिवल के 2025 वर्जन में बॉलीवुड में बनी बेहद प्रशंसित फिल्म मेकर बिमल रॉय द्वारा निर्देशित 1953 की क्लासिक फिल्म "दो बीघा ज़मीन" ( Do Bigha Zamin) का 4K संस्करण को प्रदर्शित किया जाएगा। यह ऐलान इस महान फिल्म निर्माता की 116वीं जयंती के अवसर पर किया गया है।

दो बीघा जमीन के अलावा इन फिल्मों का नाम लिस्ट में शामिल

वेनिस क्लासिक्स सेक्शन के अंतर्गत प्रस्तुत, "दो बीघा ज़मीन", जिसका इंग्लिश नाम "टू एकर्स ऑफ लैंड" है, इसे Restored cinematic masterpieces की एक खास लिस्ट में चुना गया है, इस सूची में पेड्रो अल्मोडोवर की "मैटाडोर", ग्यूसेप डी सैंटिस की "रोमा ओर 11", क्रिज़्सटॉफ कीस्लोव्स्की की "प्रिज़पाडेक" और स्टेनली कुब्रिक की "लोलिता" भी शामिल हैं।

कौन हैं करणवीर मेहरा जिनकी सिला का पोस्टर हुआ रिलीज, खूंखार अवतार में दिखे

Venice Film Festival में जुटते हैं दुनियाभर के कलाकार, देखें वीडियो -  

View post on Instagram
 

 

इमोशनल कर देती है ‘दो बीघा ज़मीन की स्टोरी

‘दो बीघा ज़मीन’ एक छोटे गांव में दो एकड़ ज़मीन के मालिक, एक गरीब किसान शंभू की कहानी है। जब एक धनी ज़मींदार उस ज़मीन पर एक कारखाना बनाने की प्लानिंग करता है। शंभू की जमीन उसके पास गिरवी है। या तो वो 3 महीने में कर्जा चुकाए या फिर जमीन से हाथ धो बैठे। ऐसे हालात में हताश होकर, शंभू अपने छोटे बेटे कन्हैया के साथ पैसे कमाने के लिए कलकत्ता (कोलकाता) आ जाता है। वह हाथ से खींचने वाला रिक्शा चालक बन जाता है। यहां जल्दी- से जल्दी गंतव्य तक पहुंचने की सनक की वजह से लोग उसे ज्यादा पैसे देने का प्रलोभन देते हैं। आखिरकार वो इस दौड़ती भागती जिंदगी का शिकार हो जाता है।