सार
Jr NTR Upcoming Movies: जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन पर दो बड़ी फिल्मों 'वॉर 2' और प्रशांत नील की अगली फिल्म के बारे में बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है। फैन्स के लिए ये बड़ी ट्रीट हो सकती है!
तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस महीने अपना 42वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं। इस बार उनके जन्मदिन का जश्न धमाकेदार होने जा रहा है। क्योंकि इस रोज़ उनकी एक नहीं, बल्कि दो फिल्मों के बारे में बड़ा ऐलान होने जा रहा है। इनमें से एक ऋतिक रोशन के साथ वाली बॉलीवुड फिल्म 'वॉर 2' है तो दूसरी प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही तेलुगु एक्शन ड्रामा। दोनों फिल्मों के बारे में खास ऐलान की तैयारी मेकर्स ने कर ली है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है। अगर वाकई ऐसा होता है तो यह जूनियर एनटीआर के फैन्स के लिए बहुत बड़ी ट्रीट होगी।
जूनियर एनटीआर की ‘ड्रैगन’ का पोस्टर आ सकता है!
जूनियर एनटीआर का बर्थडे 20 कई को है। कयास लगाए जा रहे हैं डायरेक्टर प्रशांत नील और मेकर्स इस मौके पर जूनियर एनटीआर संग अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी कर सकते हैं और इसके टाइटल का आधिकारिक ऐलान भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि फिल्म का टाइटल ‘ड्रैगन’ रखा गया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन कथिततौर पर यह एक पैन इंडिया गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी, जो 25 जून 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म में कन्नड़ एक्ट्रेस रुक्मणि जूनियर एनटीआर के अपोजिट नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्माण 'पुष्पा 2' और 'जाट' जैसी फ़िल्में बना चुके Mythri Movie Makers के बैनर तले हो रहा है। 29 अप्रैल को फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था।
'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे जूनियर एनटीआर
बात 'वॉर 2' की करें तो यह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही स्पाय थ्रिलर फिल्म है। जूनियर एनटीआर इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 2019 में आई 'वॉर' की सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ दिखे थे और सिद्धार्थ आनंद ने इसे निर्देशित किया था। अभी यह बात सामने नहीं आई है कि मेकर्स जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर क्या धमाका करने वाले हैं। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म से उनका लुक पोस्टर जारी किया जा सकता है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
जूनियर एनटीआर की अन्य अपकमिंग फिल्मों में 'देवरा पार्ट 2' है, जिसके डायरेक्टर कोरातला शिवा होंगे। इसके अलावा वे 'जेलर' फेम डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं।