सार
ऋतिक रोशन के साथ अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग कर रहे तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की ताजा तस्वीरों ने लोगों को चौंका दिया है। इन तस्वीरों में उनका वजन बेहद कम लग रहा है। लोग उनके घटे वजन की वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग यह मान रहे हैं कि जूनियर एनटीआर Ozempic की मदद से वेट लॉस कर रहे हैं। बता दें कि Ozempic एक तरह की ड्रग्स है, जो वजन कम करने के लिए ली जाती है। हालांकि, जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ने लोगों का यह कन्फ्यूजन हटा दिया है। उनकी मानें तो जूनियर एनटीआर ओज़ेम्पिक नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उनका वजन कम होने की असली वजह भी बताई है।
जूनियर एनटीआर का वजन कैसे हुआ कम?
जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ईश्वर हैरिस ने माना स्टार्स से बातचीत में कहा, "हाल ही में जेप्टो ऐड की शूटिंग के दौरान मेरी मुलाक़ात जूनियर एनटीआर से हुई। वे इसकी शूटिंग के दौरान कुछ कमज़ोर लग रहे थे। उस दिन उन्हें बुखार भी था। वे डाइटिंग पर भी थे, क्योंकि उन्हें ऋतिक रोशन के साथ मेल खाना था।" इसके आगे ईश्वर ने हंसते हुए कहा, "ऋतिक रोशन के साथ मेल खाना आसान नहीं है। मैं उनकी बराबरी करने की कोशिश नहीं कर रहा। लेकिन मैं फिट रह रहा हूं, क्योंकि जूनियर एनटीआर अन्ना मुझे प्रेरित करते हैं।"
बॉलीवुड में बॉडी डबल को कम मिलता है पैसा
ईश्वर ने इसी बातचीत के दौरान बॉडी डबल को मिलने वाले कम मेहनताने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि 'वॉर 2' के मेकर्स ने उन्हें जूनियर एनटीआर के कुछ एक्शन सीन शूट करने के लिए कॉल किया गया था। वे कहते हैं, "हाल ही में मुझे पूछा गया कि क्या मैं 'वॉर 2' के लिए काम करना पसंद करूंगा? मैंने मेहनताने के चलते नहीं किया। उन्होंने मुझसे अगली फ्लाइट से ही मुंबई आने के लिए कहा गया। लेकिन मेहनताना इतना कम था कि वे शायद मेरी फ्लाइट के टिकट का खर्च भी ना उठा पाते।"
ईश्वर का दावा- तेलुगु इंडस्ट्री में मिलता है अच्छा मेहनताना
बकौल ईश्वर, "बॉलीवुड हमसे (साउथ) बदतर है। मुझे यहां (हैदराबाद और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) अच्छा पैसा मिल रहा है। आपका इतना बड़ा बजट है। आपको अच्छा भुगतान करना चाहिए। मुझे तीन दिन काम (वॉर 2 में) करने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने ऑफर ठुकरा दिया। क्योंकि इससे मेरे आने-जाने का खर्च भी बमुश्किल रिकवर होता।"
जूनियर एनटीआर की आने वाली फ़िल्में
जूनियर एनटीआर की बात करें तो वे तेलुगु फिल्मों के पॉपुलर स्टार हैं। डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'RRR' ने उन्हें पैन इंडिया ही नहीं, ग्लोबल स्टार बना दिया है। इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था, जो जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया था। पिछली बार वे सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में दिखाई दिए थे। 'वॉर 2' से वे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम् रोल में दिखेंगी। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।'वॉर 2' के अलावा जूनियर एनटीआर को डायरेक्टर प्रशांत नील की अगली फिल्म में भी देखा जाएगा, जिसका टेंटटिव टाइटल 'NTR x NEEL' रखा गया है। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। आगे वे ‘देवरा पार्ट 2’ में भी नज़र आएंगे।