सार

Jr NTR Film Dragon Update: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ड्रैगन को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई हैं। बता दें कि फिल्म 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Jr NTR Film Dragon Release Date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रैगन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के साथ वाली इस फिल्म को आखिरकार रिलीज डेट मिल ही गई है। बता दें कि ड्रैगन 25 जून 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साउथ इंडस्ट्री में इस प्रोजेक्ट को बड़ा माना जा रहा है। फिल्म की रिलीज रिवील होने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी NTRNeel और Dragon बताया जा रहा है। अभी मूवी के नाम को लेकर कोई कन्फर्मेंशन नहीं है। खबरों की मानें तो फिल्म का बजट 350 करोड़ है।

हाई एक्शन से भरी होगी जूनियर एनटीआर की फिल्म ड्रैगन

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर की फिल्म ड्रैगन जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरी होगी। मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की पावर पैक जोड़ी 25 जून 2026 को अपनी दमदार कहानी के साथ सिनेमाघरों में आ रही है। जूनियर एनटीआर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं…NTRNeel. हालांकि, अभी फिल्म की कहानी और अन्य स्टारकास्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

आरआरआर और देवरा से धूम मचा चुके जूनियर एनटीआर

बता दें कि जूनियर एनटीआर अपनी पिछली 2 फिल्मों यानी आरआरआर और देवरा पार्ट 1 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुके हैं। 2022 में आई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने तो रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। 550 करोड़ की इस फिल्म ने 1387 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म राम चरण भी लीड रोल में थे। वहीं, जूनियर एनटीआर की 2024 में आई फिल्म देवरा पार्ट 1 ने भी अच्छी कमाई की। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 521 करोड़ कमाए थे। फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल में थे। अब इसी फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा। फिलहाल जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म ड्रैगन पर फोकस किए हुए हैं। वे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 में भी नजर आएंगे।