Thalaivan Thalaivi Review In Hindi: मई में रिलीज हुई Ace के बाद विजय सेतुपति एक बार फिर थिएटर्स में लौट आए हैं। उनकी फैमिली एंटरटेनर ‘थलाइवन थलाइवी’ 25 जुलाई को ओ गई है, जो ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय सेतुपति और नित्या मेनन की फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' रिलीज हो गई है। पवन कल्याण की एक्शन पैक्ड तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' के एक दिन बाद ही थिएटर्स में आई इस रोमांटिक एक्शन कॉमेडी को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग इस फिल्म की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर उसका रिव्यू कर रहे हैं। आप भी फिल्म देखने जाने से पहले जान लीजिए आखिर पंडीराज के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म को लेकर क्या कह रहे दर्शक?

'थलाइवन थलाइवी' पर दर्शकों का रिएक्शन

एक इंटरनेट यूजर ने विजय सेतुपति की फिल्म देखने के बाद इसे 5 में से 3.75 स्टार देते हुए लिखा है, "पहला हाफ मस्ती से भरा और दूसरा हाफ पूरी तरह कमर्शियल पैक्ड। डायरेक्टर पंडीराज अपनी यूजुअल फैमिली एंटरटेनर के साथ आए हैं और इस बार रोमांटिक कॉमेडी फैमिली फिल्म लाए हैं। विजय सेतुपति, नित्या मेनन, दीपा, चेम्बन विनोद और योगी बाबू ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। ज्यादातार जगह कॉमेडी और इमोशन का तड़का दिखा। कुछ सीन में फिल्म धीमी है, लेकिन फिर गति पकड़ लेती है। फिल्म का सबसे बेहतरीन हिस्सा इसमें संतोष नारायण का म्यूजिक है। एडिटर प्रदीप ई. राघव ने कमाल का काम किया है। क्लाइमैक्स ओर पोस्ट क्लाइमैक्स हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा।"

 

Scroll to load tweet…

 

एक अन्य यूजर ने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने के बाद इसके लिए विंटेज विजय सेतुपति वाइब लिखा है। फिल्म का रिव्यू करते हुए इस यूजर ने लिखा है, "फिल्म विजय सेतुपति और नित्या मेनन के बीच टकराव से शुरू होती है और कॉमेडी एंटरटेनर में तब्दील हो जाती है। विजय सेतुपति और नित्या मेनन की केमिस्ट्री…उन्होंने आदर्श पति-पत्नी का रोल निभाया है।" इस यूजर ने इस फिल्म को पंडीराज की परफेक्ट फिल्म बताया है।

 

Scroll to load tweet…

 

एक यूजर ने लिखा है, "ब्लॉकबस्टर वाइब्स आ रही हैं। पुरी सेतुपति की टीम ने प्यारे मक्कल सेल्वन विजय सेतुपति, नित्य मेनन के जादू का जश्न मनाया है, जिसकी शुरुआत धमाकेदार हो रही है। बड़े पर्दे पर इसे देखने का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।"

 

Scroll to load tweet…

 

एक यूजर की पोस्ट है, "थलाइवन थलाइवी' ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनर। एकदम मजेदार। विजय सेतुपति और नित्या मेनन इसमें माहिर हैं। मजे की गारंटी है।"

 

Scroll to load tweet…

 

'थलाइवन थलाइवी' की स्टार कास्ट और बजट

सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर तले बनी 'थलाइवन थलाइवी' में विजय सेतुपति और नित्या मेनन के अलावा योगी बाबू, रोशनी हरिप्रियम, दीपा शंकर, मैना नंदिनी, चेम्बन विनोद, सर्वानन, आर.के, सुरेश, और बाली वेंकट जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।