Pawan Kalyan Hari Hara Veera Mallu Review: साउथ स्टार पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीर मल्लू गुरुवार को रिलीज हुई। दर्शक पहला शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे है। सभी ने मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया।

Hari Hara Veera Mallu Twitter Review In Hindi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शक थिएटर्स के बाहर जश्न मना रहे हैं। कईयों ने फिल्म का पहला शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर किया है। ज्यादातर ने फिल्म को ब्लॉबस्टर बताया। इतना ही नहीं प्रभास के फैन्स भी फिल्म की तारीफ कर रहे और इसे सुपर-डुपर हिट बता रहे हैं।

पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का क्रेज

पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का पहला शो देखकर एक यूजर ने लिखा- कई मुश्किलों के बाद #HariHaraVeeraMallu आखिरकार दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हम #Prabhas के फैंस पावर स्टार #PawanKalyan, और पूरी #HHVM टीम को एक ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई देते हैं। एक अन्य ने लिखा- पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू मास एंटरटेनंग फिल्म है.. मजा आ गया। एक बोला- #HariHaraVeeraMallu के वीएफएक्स जबरदस्त है। फिल्म का सेकंड हाफ और क्लाइमैक्स गजब का है, ये ब्लॉकबस्टर है। एक ने लिखा- बॉबी देओल एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार हैं। एक ने लिखा- बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस रहा। फिल्म के एक्शन सीन्स बेहतरीन ढंग से कोरियोग्राफ किए गए हैं, VFX शॉट भी जबरदस्त हैं। वहीं, कुछ ने फिल्म को डिजास्टर भी कहा। कईयों का कहना है कि मेकर्स एक पैन इंडिया स्टार का सही तरीके से यूज नहीं कर पाए।

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू के बारे में

पवन कल्याण और बॉबी देओल की हरी हरा वीरा मल्लू 17वीं सदी के मुगल काल पर सेट फिल्म है। इसमें पवन कल्याण योद्धा वीरा मल्लू का रोल प्ले कर रहे हैं, जो मुगल सेना के अत्याचारों के खिलाफ बगावत करता है। फिल्म में निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, सत्यराज, थलाइवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील भी हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था, जिसमें पवन कल्याण के दमदार डायलॉग्स सुनने को मिले थे। उनका एक डायलॉग है- "आज तक तुमने शेर को भेड़-बकरी खाते देखा होगा, आज एक बब्बर शेर उनका शिकार करेगा।"

फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की एडवांस बुकिंग

फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि एडवांस बुकिंग से पहले दिन के लिए मूवी ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि मूवी ओपनिंग डे पर ग्लोबल लेवल पर 80-90 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। बता दें कि फिल्म को एकसाथ तेलुगु के साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। मूवी का बजट 150-200 करोड़ बताया जा रहा है। इसे कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने लिखा और निर्देशित किया है।