Allu Arjun Film AA22XA6: अल्लू अर्जुन इ दिनों अपनी फिल्म AA22XA6 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर आए दिन नई अपडेट्स सामने आती रहती है। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म में एक और हसीना की एंट्री हुई है। 

Allu Arjun Film AA22XA6 Update: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने 2024 में अपनी फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। इसके बाद से फैन्स उनकी नई फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने फैन्स को खुश करते हुए अपनी नई फिल्म AA22XA6 की घोषणा कुछ महीनों पहले की थी। डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ वाली इस फिल्म को लेकर आए दिन नई जानकारियां सामने आती रहती हैं। अब इसी मूवी से जुड़ी एक ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एंट्री हो गई। इस खबर से फैन्स काफी उत्साहित है। उन्हें एक बार फिर पुष्पाा और श्रीवल्ली की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी और डिटेल...

अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22XA6 में अब 4 हीरोइन

आपको जानकर हैरानी होगी कि अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22XA6 में पहले से ही 3 हीरोइन थी और अब इसमें रश्मिका मंदाना की भी एंट्री भी हो गई है। इस हिसाब से अब फिल्म में 4 हीरोइन हो गईं है। आपको बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर पहले से ही हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रश्मिका फिल्म के लिए लुक टेस्ट और बॉडी स्कैन लॉस एंजिल्स में करा चुकी हैं। एटली कुमार ने उनके किरदार के लिए प्री-प्रोडक्शन पर काम भी शुरू कर दिया है। बता दें कि फिल्म में उनका काफी दमदार रोल होगा। बताया तो ये जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है।

फिल्म AA22XA6 में कितने रोल में होंगे अल्लू अर्जुन

डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म AA22XA6 का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। वहीं, फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। खबरों की मानें तो फिल्म में वे ट्रिपल रोल में नजर आए। इसमें एक लीड हीरो, एक विलेन और एक एनिमेटेड किरदार होगा। खबरों की मानें तो फिल्म को काफी बडे़ स्केल पर बनाया जा रहा है। इतना ही मूवी का बजट करीब 800 करोड़ है। इस देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक कहा जा रहा है।