- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aankhon Ki Gustaakhiyan Screening: फिल्म देखने उमड़ा बॉलीवुड, स्टार किड्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का
Aankhon Ki Gustaakhiyan Screening: फिल्म देखने उमड़ा बॉलीवुड, स्टार किड्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का
Aankhon Ki Gustaakhiyan Screening: विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की 11 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की बीती रात स्क्रीनिंग हुई। फिल्म देखने कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। इस मौके पर स्टार किड्स का जलवा देखने को मिला।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बीती रात फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। वहीं, अपनी दोस्त शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म देखने बड़ी संख्या में स्टार किड्स भी पहुंचे।
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में अंजनी धवन, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, निर्वाण खान नजर आए। सभी का लुक काफी स्टाइलिश नजर आया। वहीं, इब्राहिम शनाया कपूर के साथ पोज देते नजर आए।
सलमान खान की भांजी एलिजा अग्निहोत्री भी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में पहुंची। उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिला। वहीं, अतुल अग्निहोत्री भी पत्नी अलविरा के साथ नजर आए।
आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। इस मौके पर सभी ने मूवी की लीड स्टारकास्ट विक्रांत मैसी और शनाया कपूर के साथ पोज दिए।
चंकी पांडे पत्नी भावना के साथ फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में पहुंचे। कपल ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सहदेव, नीलम कोठारी और समीर सोनी भी नजर आए। तीनों ने कैमरामैन को पोज दिए।
बेटी शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में पापा संजय कपूर और मम्मी महिप कपूर भी पहुंचे थे। सभी इस मौके पर काफी खुश नजर आए।
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में तब्बू, अर्जुन कपूर और खुशी कपूर भी नजर आए। बता दें कि शनाया कपूर, अर्जुन और खुशी की कजिन सिस्टर हैं।
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में रोनित रॉय अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे। रोनित ने पूरी फैमिली के साथ फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।
ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान भी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की स्क्रीनिंग में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थी।