- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2025 में बॉक्स ऑफिस पर 7 सबसे बड़े क्लैश, इन 14 फिल्मों में होगी जबरदस्त टक्कर
2025 में बॉक्स ऑफिस पर 7 सबसे बड़े क्लैश, इन 14 फिल्मों में होगी जबरदस्त टक्कर
2025 Box Office Big Clash: 2025 में आने वाले बाकी महीनों में यानी अगस्त से लेकर दिसंबर तक के बीच बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरस्टार्स की तकरीबन 14 फिल्मों में जबरदस्त भिड़त देखने को मिलेगी। आइए, जानते हैं कब-कब होगा ये क्लैश...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

2025 के 5 महीनों में होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका
2025 के बाकी 5 महीनों में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सुपरस्टार्स की धमाकेदार फिल्में रिलीज होने को तैयार है। इन फिल्मों में क्लैश भी देखने को मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों में भिड़त अगस्त की पहली तारीख से शुरू हो जाएगी।
1 अगस्त- फिल्म धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2
अगले महीने की एक तारीख को दो फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। इस दिन तृप्ति डिमरी- सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 रिलीज हो रही है। वहीं, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की सन ऑफ सरदार 2 भी दिन रिलीज होगी।
14 अगस्त- वॉर 2 और कुली
14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा धमाका होने वाला है। इस दिन ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज हो रही है। वहीं, 14 को ही रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली भी रिलीज हो रही है।
25 सितंबर- अखंड 2 और ओजी
25 सितंबर को साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड 2 रिलीज हो रही है। इसी दिन पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म ओजी भी रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों में भी धांसू क्लैश देखने को मिलेगा।
2 अक्टूबर- कंतारा 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
बॉक्स ऑफिस पर 2 अक्टूबर भी जोरदार टक्कर देखने मिलेगी। इस दिन ऋषभ शेट्टी की कंतारा चैप्टर 1 रिलीज हो रही है। वहीं, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी इसी दिन रिलीज होगी।
17 अक्टूबर- थामा और कार्तिक आर्यन की अनटाइटल मूवी
17 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर बिग क्लैश होने वाला है। इस दिन आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा रिलीज होगी। वहीं, इसी दिन कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की अनटाइटल मूवी भी रिलीज होगी।
5 दिसंबर- धुरंधर और शाहिद कपूर की अनटाइटल मूवी
इसी साल 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा। इस दिन रणवीर सिंह-संजय दत्त की फिल्म धुरंधर रिलीज हो रही है। वहीं, शाहिद कपूर- तृप्ति ढिमरी की एक अनटाइटल मूवी भी इसी दिन देखने मिलेगी।
25 दिसंबर- अल्फा और डकैत
इस साल क्रिस्मस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस जोरदार क्लैश देखने को मिलेगा। इस दिन आलिया भट्ट-शरवरी वाघ की फिल्म अल्फा रिलीज होगी। वहीं, इसी दिन अधिवि शेष और मृणाल ठाकुर की फिल्म डकैत रिलीज होगी।