Operation Sindoor से गर्व से भरा ये साउथ एक्टर, पोस्ट में दिखा जोश
साउथ स्टार और नेता पवन कल्याण ने ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की। पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने देशभक्ति का जोश दिखाया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Operation Sindoor इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर में POK और पाकिस्तान में मौजूद 9 टेरर ठिकानों में एयर और मिसाइल अटैक करके इन्हें नेस्तनाबूत कर दिया है। भारत में इसको लेकर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई है। बॉलीवुड और कॉलीवुड के स्टार ने इस पर रिएक्ट किया है।
एक्टर से राजनेता बने, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने आॉपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट क्या है।
पवन कल्याण ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा-
वीरता जहाँ पर नहीं, पुण्य का क्षय है।
वीरता जहाँ पर नहीं, स्वार्थ की जय है।।
- Dinakar
दशकों तक सहनशीलता... सहनशीलता!
पवन कल्याण ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी को दिया धन्यवाद-
अत्यधिक सहन के बाद मौन बैठी संपूर्ण भारतवर्ष को "ऑपरेशन सिंदूर" के माध्यम से फिर से वीरता की भावना से भर देने वाले तीनों सेनाओं के वीर नेतृत्व को, और उनके साथ अडिग होकर खड़े रहे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
जी को हार्दिक धन्यवाद...!!
हम आपके साथ हैं, हमेशा। जय हिन्द!!
देखें पवन कल्याण की पोस्ट-
वीरता जहाँ पर नहीं, पुण्य का क्षय है।
वीरता जहाँ पर नहीं, स्वार्थ की जय है।।
- Dinakar
दशकों तक सहनशीलता... सहनशीलता!
अत्यधिक सहन के बाद मौन बैठी संपूर्ण भारतवर्ष को "ऑपरेशन सिंदूर" के… pic.twitter.com/fDMsq638Pr— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) May 7, 2025
पवन कल्याण साउथ इंडस्ट्री के बेहद पॉप्युलर एक्टर हैं। आंध्प्ररदेश और लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। पीएम मोदी ने एक्टर का नाम लेकर उनकी जमकर तारीफ की थी।