Sindoor टाइटल से बनी धांसू फिल्म, गोविंदा सहित 12 स्टार ने किया काम
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जानिए सिंदूर के महत्व पर बनी फिल्म के बारे में। जयाप्रदा और गोविंदा सहित कई सितारों ने इस फ़िल्म में काम किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों में मिसाइल अटैक करके इसे नेस्तनाबूत कर दिया है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। जो भारत में किसी भी सुहागन महिला के लिए सबसे अहम होता हैं। पहलगाम में पाकिस्तान से ट्रेंड आतंकियों ने महिलाओं के सामने उनके पतियों को सिर पर गोली मारी गई थी। अब भारतीय सेना ने उन तमाम ठिकानो को मिट्टी में मिला दिया है. जहां से भारत में आतंकियों को प्रशिक्षित करके भेजा गया था।
सिंदूर किसी शादीशुदा महिला के जीवन में कितना अहम होता है, ये बॉलीवुड मूवी में बखूबी दिखाया गया है। इसी टाइटल पर टॉप स्टार के साथ धांसू मूवी बनाई जा चुकी है। इसकी डिटेल हम शेयर कर रहे हैं।
सिंदूर टाइटल वाली इस फिल्म में एक विधवा महिला ( जयाप्रदा ) की कहानी है जो पति की मौत के बाद कैसे अपनी बेटी को पालती है। इसकी कहानी सिंदूर में दिखाई गई है।
सिंदूर टाइटल वाली ये मूवी फैमिली ड्रामा है, जिसमें प्रोफेसर विजय चौधरी (शशि कपूर ), लक्ष्मी चौधरी ( जया प्रदा ), रवि खन्ना ( गोविंदा ), ललिता कपूर ( नीलम कोठारी) लीड रोल में थे।
मूवी में ऋषि कपूर ( गेस्ट अपीयरेंस), प्रेम कपूर (जीतेन्द्र, अतिथि भूमिका), एडवोकेट धरमदास ( कादर खान ) सुनीता कपूर ( मौसमी चटर्जी, केवल फोटो), प्रेम चोपड़ा (डबल रोल,हीरालाल/पन्नालाल ), शेरा ( शक्ति कपूर , प्रेम कपूर के सौतेले भाई), गुलशन ग्रोवर - निशांत ( गुलशन ग्रोवर ), असरानी, ए.के. हंगल जैसे जानमाने स्टार ने काम किया है।
सिंदूर मूवी को के. रविशंकर ने डायरेक्ट किया था। कादर खान ने इसके डायलॉग लिखे थे। स्क्रीन प्ले ज्ञानदेव अग्निहोत्री ने लिखा था। कहानी के. रंगराज ने लिखी थी ।
14 अगस्त 1987 को रिलीज इस मूवी को टीनू इंटरनेशनल फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। इसका म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था। इसका एक गाना- पतझड़, सावन, बसंत बहार सुपरहिट हुआ था। फिल्म हिट हुई थी।