Kota Srinivasa Rao Death: साउथ के बेहतरीन एक्टर और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। एक्टर ने हैदराबाद में अपनी आखिरी सांसे ली है। मेगास्टार चिरंजीवी और रवि तेजा समते इन सितारों ने दी है एक्टर को श्रद्धांजलि।

नई दिल्ली। रविवार 13 जुलाई की सुबह साउथ इंडस्ट्री और उससे जुड़े फैंस के लिए काफी दुखद साबित हुई। साउथ के बेहतरीन एक्टर और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। एक्टर ने हैदराबाद में अपनी आखिरी सांसे ली है। 83 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर के बाहर फैंस और शुभचिंतकों की लाइन लग गई है। इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री के कई जानेमाने चेहरे भी एक्टर श्रीनिवास राव के निधन पर शोक जताते हुए नजर आएं।

मेगास्टार चिरंजीवी ने जताया दुख

टॉलीवुड के मेगास्टार चिरंजीवी ने श्रीनिवास को याद करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक्टर को हर क्षेत्र में निपुण व्यक्ति बताते हुए उनके स्क्रीन पर शानदार उपस्थिति को याद किया। साथ ही उनके निधन से जो खालीपन का एहसास उन्हें हो रहा है उसका जिक्र किया।

विष्णु मांचू ने श्रीनिवास को ऐसे किया याद

इसके अलावा विष्णु मांचू ने भी एक्स पर एक भावुक पोस्ट श्रीनिवास के नाम शेयर किया। उन्होंने लिखा, "श्री कोटा श्रीनिवास गरु के निधन से मेरा दिल भारी है। एक असाधारण अभिनेता, एक बेजोड़ प्रतिभा, और एक ऐसा व्यक्ति जिसकी उपस्थिति हर उस फ्रेम को रोशन कर देती थी जिसमें वह होते थे। चाहे वह एक गंभीर भूमिका हो, एक खलनायक हो, या कॉमेडी हो- उन्होंने हर किरदार में जान फूंक दी, ऐसी दुर्लभ महारत के साथ जो कुछ ही लोगों को नसीब होती है। मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला, और मैं उन्हें और भी कई फिल्मों में देखते हुए बड़ा हुआ। उनके काम ने सिनेमा के प्रति मेरी प्रशंसा को आकार दिया। "

रवि तेजा की नम हुई आंखें

वहीं, एक्टर रवि तेजा जिन्होंने कोटा श्रीनिवास राव के साथ 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "उन्हें देखते हुए, उनकी प्रशंसा करते हुए और हर प्रदर्शन से सीखते हुए बड़ा हुआ। कोटा बाबाई मेरे लिए परिवार की तरह थे, मैं उनके साथ काम करने की प्यारी यादों को संजोता हूं। शांति से आराम करो, कोटा श्रीनिवास राव गरु ओम शांति।,"