Krrish 4 Upcoming Movie: कृष 4 के बजट को लेकर प्रोड्यूसर परेशान! फिल्म की शूटिंग 2026 तक टलने की आशंका। ऋतिक और राकेश रोशन अब खुद स्टूडियोज से बात करेंगे।
Ayan Mukerji House: होली के दिन फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया। ऐसे में उनके घर सेलेब्स का तातां लगा हुआ है। अयान के घर करण जौहर, अजय देवगन और काजोल पहुंचे। कियारा आडवाणी भी नजर आईं, सबकी निगाहें उन पर टिकी रहीं।