मुंबई। बॉलीवुड में 'खल्लास गर्ल' के नाम से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर 43 साल की हो गई हैं। 19 सितंबर, 1976 को मुंबई के माहिम में जन्मीं ईशा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। कोंकणी परिवार में पैदा हुईं ईशा ने करीब 10 साल तक बॉलीवुड में काम किया, लेकिन कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली। फिल्में फ्लॉप होने के बाद ईशा फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे और प्रिया कटारिया के लिए मॉडलिंग करती रहीं। हालांकि ईशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो भी काफी विवादों में रही।