मुंबई। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से 2 दिन पहले कंगना रनोट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं। दरअसल, वीडियो में कंगना कहती हैं कि उन्होंने हाल ही में दीपिका स्टारर 'छपाक' का ट्रेलर देखा, जिसके बाद उन्हें अपनी बहन रंगोली के एसिड अटैक की यादें ताजा हो गईं। कंगना ने कहा- एसिड अटैक के बाद रंगोली ने अपने और अपने परिवार की खातिर जो हिम्मत दिखाई, वो मुझे हर हालात से पंगा लेने को प्रेरित करती है। उसकी मुस्कुराहट ही मुझे हर दर्द से पंगा लेने की वजह देती है।