मुंबई/पटना। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने टिकटॉक वीडियो शेयर करती रहती हैं। अक्षरा भले ही आज भोजपुरी फिल्मों की सबसे खूबसूरत और कामयाब हीरोइनों में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा लेकिन फिर भी वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय भोजपुरी के ही एक बड़े एक्टर रवि किशन को जाता है।