- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन थी 23 साल की मॉडल शीतल चौधरी, जिसकी लाश मिलने से मचा हड़कंप
कौन थी 23 साल की मॉडल शीतल चौधरी, जिसकी लाश मिलने से मचा हड़कंप
मॉडल सिम्मी चौधरी उर्फ़ शीतल की मौत ने हरियाणा की रीजनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। उनकी लाश सोनीपत में खांडा गांव के पास एक नहर से बरामद हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो गला रेतकर उनकी हत्या की गई है। जानिए शीतल चौधरी के बारे में सबकुछ..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कौन थीं मॉडल सिम्मी चौधरी उर्फ़ शीतल?
23 साल की सिम्मी चौधरी उर्फ़ शीतल मूल रूप से पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थीं। मॉडलिंग के साथ-साथ वे हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमा रही थीं। हालांकि, इस इंडस्ट्री में आए अभी उन्हें 6 महीने का वक्त ही हुआ था।
एक दिन पहले ही लापता हुई थीं सिम्मी चौधरी?
शीतल चौधरी की बहन नेहा ने मतलौडा पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की सूचना दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि 14 जून को शीतल एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने निकली थीं, जो अहर गांव में होनी थी। लेकिन वे वहां से लौटी नहीं।
Ex-दोस्त ने की थी शीतल के साथ मारपीट?
नेहा ने पुलिस को यह भी बताया था कि शीतल ने उन्हें रात में फोन पर अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी थी। उनके मुताबिक़, सुनील नाम के एक्स- फ्रेंड ने शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर उनके साथ मारपीट की थी।
शीतल पर साथ जाने का दबाव बना रहा था पुराना दोस्त
नेहा की शिकायत के मुताबिक़, सुनील शीतल पर उसके साथ जाने का दबाव बना रहा था। यह बात उन्हें खुद शीतल ने बताई थी। हालांकि, इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया और उनकी आगे बात नहीं हो पाई। नेहा के मुताबिक़, 15 जून को सुनील की कार दिल्ली में एक नहर में गिर गई थी। लेकिन जब उसे बचाया गया तो शीतल उसके साथ नहीं थी।
नेहा ने सुनील पर जताया शीतल की हत्या का शक
नेहा ने सुनील पर उनकी बहन शीतल की हत्या का शक जताया है। उन्होंने पुलिस से कहा, "हमें संदेह है कि सुनील ने ही मेरी बहन को मारा है और अब वह झूठी कहानियां गढ़ रहा है।" नेहा की मानें तो सुनील शीतल पर शादी का दबाव भी बना रहा था। लेकिन शीतल लगातर उसे मना कर रही थीं, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है।