हरियाणा की मॉडल सिमी चौधरी उर्फ़ शीतल की लाश सोनीपत में एक नहर से मिली है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है।

हरियाणा बेस्ड मॉडल सिमी चौधरी उर्फ़ शीतल की लाश नहर में मिलने से हड़कंप मच गया है। 23 साल की मॉडल की अज्ञात आरोपियों ने चाकू से गला रेतकर हत्या की है। रविवार को उनकी लाश सोनीपत के खरखोदा इलाके में मिली है। अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि उनकी हत्या क्यों और किसने की। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। एक दिन पहले ही शीतल की बहन नेहा ने मतलौडा पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शीतल की बहन नेहा ने शिकायत में क्या कहा था?

नेहा ने अपनी शिकायत में बताया था कि 14 जून 2025 (शनिवार) को उनकी बहन शीतल एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए अहार गांव गई थी। लेकिन वहां से लौटी नहीं। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान शीतल की लाश खांडा गांव के पास एक नहर में मिली। डीएसपी राजबीर सिंह ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। मतलौडा पुलिस स्टेशन से एक टीम जांच के लिए सोनीपत भेजी गई है। पुलिस अब इस अपराध को अंजाम देने वाले दोषियों और इसके पीछे का मकसद पता करने की कोशिश कर रही है। 

हरियाणा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर

शीतल की मौत की खबर से हरियाणा की रीजनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथ ही लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता भी है। क्योंकि पिछले हफ्ते पहले ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। कमल की लाश आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में लुधियाना की नंबर प्लेट वाली कार में बरामद की गई थी। लाश इतनी सड़ गई थी कि शुरुआत में पुलिस इसकी पहचान भी नहीं कर पाई थी। कमल कौर 9 जून को घर से बठिंडा एक प्रमोशनल टूर में जाने का कहकर घर से निकली थी और फिर लौटी नहीं।