विराट कोहली v/s नीरज चोपड़ा, फैंस के साथ ऐसा था स्टार प्लेयर का एटीट्यूड, Watch video

नीरज चोपड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । वहीं फैंस ने जैवलिन थ्रो स्टार को पहचान लिया । एक युवक जब नीरज के साथ सेल्फी लेने आया तो गोल्डन बॉय ने कूल अंदाज़ में मनमाफिक तस्वीरें दी । वहीं विराट कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ दिया ।   

Rupesh Sahu | Updated : Mar 23 2023, 03:05 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा जितने टेलेंटिड हैं उतने ही कूल भी हैं। वे जल्द ही अपनी ट्रेनिंग के लिए तुर्की रवाना होंगे। इसके पहले नीरज चोपड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । वहीं फैंस ने जैवलिन थ्रो स्टार को पहचान लिया । एक युवक जब नीरज के साथ सेल्फी लेने आया तो गोल्डन बॉय ने कूल अंदाज़ में मनमाफिक तस्वीरें दी, नीरज चोपड़ा के इस व्यवहार के सभी कायल हो गए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने के बाद विराट कोहली मुंबई में होटल के बाहर फूड पैक कराकर बाहर आते दिखे  । इस दौरान विराट ने एक पैकिट अपने किसी सहयोगी को पकड़ाया । वहीं उन्होंने किसी को सेल्फी तो नहीं दी, लेकिन एक कर्मचारी को उसकी डिमांड पर ऑटोग्राफ जरुर दिया । देखें दोनों प्लयर्स का पब्लिक प्लेस पर एटीड्यूड...

Related Video