Tom Holland और Zendaya क्या भारत में ऑफीशियल करेंगे रिश्ता, 'स्पाइडर मैन' करते हैं इंडिया को बेहद पसंद

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हॉलैंड और जेंडाया आज यानि 31 मार्च को मुंबई पहुंचे। टॉम हॉलैंड को उनके फैंस 'स्पाइडर मैन' कहकर बुलाते हैं । टॉम हॉलैंड और जेंडाया भारत क्यों आए हैं, इसको लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं ।

Rupesh Sahu | Updated : Mar 31 2023, 07:16 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हॉलैंड और जेंडाया आज यानि 31 मार्च को मुंबई पहुंचे। टॉम हॉलैंड को उनके फैंस 'स्पाइडर मैन' कहकर बुलाते हैं । टॉम हॉलैंड और जेंडाया भारत क्यों आए हैं, इसको लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं । कहीं ये दोनों भारत घूमने तो नहीं आए हैं । ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं । बता दें कि टॉम हॉलैंड और जेंडाया दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ।  वे अक्सर साथ देखे जाते हैं। वहीं उनकी शादी  के चर्चे भी मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में क्या दोनों अपने रिश्ते को भारत में ऑफीसियल करेंगे, ऐसे कई सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं। बता दें कि टॉम भारत और भारतीयों को बेहद पसंद करते हैं । अब जबकि दोनों इंडिया पहुंचे हैं तो उनके फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है । 
 

Related Video