JEH, तैमूर को लेकर निकले सैफीना, बेहद कूल लुक में दिखी करीना कपूर खान, देखें वीडियो

Saifeena came out with Jeh and Taimur रविवार को सैफीना अपने दोनों बेटों जहांगीर और तैमूर के साथ मुंबई की एक लोकेशन पर देखा गया । इस दौरान करीना व्हाइट टी शर्ट और पेरेलल पेंट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी ।  

Rupesh Sahu | Updated : Jun 04 2023, 04:25 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

एंटरटेनमेंट डेस्क, Saifeena came out with Jeh and Taimur  ।  करीना कपूर खान और सैफ अली खान कभी भी सनडे पर आउटिंग मिस नहीं करते हैं। वे हॉलीडे पर फैमिली के साथ जरुर एंजॉय करने के लिए निकलते हैं । रविवार को सैफीना अपने दोनों बेटों जहांगीर और तैमूर के साथ मुंबई की एक लोकेशन पर देखा गया । इस दौरान करीना व्हाइट टी शर्ट और पेरेलल पेंट पहने  हुई थीं।  उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे । करीना कपूर ने पैपराजी को  रिस्पांस देते हुए मुड़ मुड़कर पोज दिए  । वहीं सैफ अली खान रेड प्रिंटेड शर्ट और जींस में बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे । वीडियो में देखें पटौदी फैमिली की स्टनिंग लुक...

Related Video