सार

Pawan Kalyan Wife Anna Lezhneva: पवन कल्याण की पत्नी एना लेज़नेवा ने तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल मुंडवाए। बेटे मार्क शंकर के स्कूल में आग लगने के बाद ठीक होने पर भगवान को धन्यवाद दिया।

Pawan Kalyan Wife Anna Lezhneva At Tirupati Balaji Temple: तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और आंध्रप्रदेश उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी एना लेज़नेवा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि एना कहीं अपने बाल मुंडवा रही हैं तो कहीं वे बिना बालों के नज़र आ रही हैं। दरअसल, ये तस्वीरें तिरुमाला स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर की हैं, जहां एना हाल ही में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना करने और उनका धन्यवाद देने पहुंची थीं। क्योंकि उनका छोटा बेटा मार्क शंकर सिंगापुर से भारत लौट आया है, जो कुछ समय पहले वहां स्कूल में लगी आग के बीच फंस गया था।

पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुपति में अर्पित किए बाल

पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने एना लेज़नेवा की तिरुपति बालाजी मंदिर की यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, "श्रीमती एना कोनिडेला गारू ने भगवान वेंकटेश्वर को धन्यवाद दिया। भगवान वराह के दर्शन के बाद श्रीमती एना कोनिडेला गारू ने सभी भक्तों के साथ पद्मावती कल्याण कट्टा में अपनी तलनीला अर्पित की।" 

 

 

बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में लोग भगवान के सामने अपने किसी काम के सिद्ध होने के लिए अर्जी लगाते हैं और वह काम पूरा होने के बाद वहां अपने बाल अर्पित करते हैं।

 

 

एना लेज़नेवा ने तिरुपति मंदिर में साइन किया घोषणा पत्र

एक वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एना लेज़नेवा ने तिरुमाला मंदिर में दर्शन के दौरान एक घोषणापत्र भी साइन किया, जो वहां उन लोगों से कराया जाता है, जो हिंदू नहीं होते। इस पत्र में एना ने घोषणा की कि वे भगवान वेंकटेश्वर में आस्था के चलते उनका आशीर्वाद लेने मंदिर आई थीं। उनका कोई और इरादा नहीं था।

 

 

सिंगापुर के स्कूल में लगी आग में घिर गए थे पवन कल्याण के बेटे

कुछ दिनों पहले सिंगापुर के रिवर वैली एरिया स्थित एक स्कूल में आग लग गई थी। यह आग स्कूल के तीसरे माले पर लगी थी और उस वक्त पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर समेत 19 लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गए थे। सिंगापुर सिविल डिफेन्स फोर्स समेत इमरजेंसी क्रू ने आग पर काबू पाया था। घटना में मार्क शंकर के हाथ और पैर झुलस गए थे और उनके शरीर में धुंआ जाने से उन्हें सांस लेने भी दिक्कत हो रही थी। पवन कल्याण अपने बेटे को भारत लेकर आए, जिनका फिलहाल इलाज़ चल रहा है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें अपने बेटे की ब्रोंकोस्कोपी करवानी होगी। क्योंकि जो धुंआ उनके शरीर में गया है, उसका असर लंबे समय तक रह सकता है। बता दें कि एना लेज़नेवा पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं। कपल के दो बच्चे बेटा मार्क और बेटी पोलेना हैं।