मुंबई। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (1998) में उनकी बेटी अंजली का किरदार निभाने वाली सना सईद अब 32 साल की हो चुकी हैं। सितंबर, 1988 को जन्मी सना ने जब इस फिल्म में काम किया था तो उस वक्त उनकी उम्र महज 10 साल थी। बता दें कि सना सईद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'बादल' जैसे फिल्मों में भी काम किया है। सना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। बता दें कि 'कुछ कुछ होता है' में काजोल और रानी मुखर्जी ने भी काम किया है।