नीता अंबानी, ईशा अंबानी ने NMACC के लिए मॉडलिंग, देखें कितना खास है नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, Watch Video

ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता मुकेश अंबानी को NMACC डेडीकेड किया है। वहीं इसके प्रचार के लिए मां-बेटी खुद आगे आईं। दोनों ने एक वीडियो क्लिप के साथ इसका ओपनिंग डेट का ऐड किया है। देखें वीडियो में दोनों  का अंदाज़...

 

Rupesh Sahu | Updated : Mar 30 2023, 05:34 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक सेंटर ( Nita Mukesh Ambani Cultural Centre ) की 31 मार्च, 2023 को ग्रेंड ओपनिंग होने जा रही है । कल से ‘द ग्रैंड थिएटर’ आम दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। दो हजार दर्शकों की क्षमता वाला ये थिएटर 16 हजार वर्गफुट में फैला आर्ट हाउस के रूप में डेव्लप किया गया है । मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ ( NMACC) की लॉन्चिंग के मौके पर यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें नेशनल, इंटरनेशनल लेवल  के जाने माने आर्टिस्ट अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। ये सेंटर ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता मुकेश अंबानी को डेडीकेड किया है। वहीं इसके प्रचार के लिए नीता और ईशा खुद आगे आईं। दोनों ने एक वीडियो क्लिप के साथ इसका ओपनिंग डेट का ऐड किया है। देखें वीडियो में मां-बेटी का अंदाज़...

Related Video