सार

Family Man Actor Rohit Basfore Died: एक्टर रोहित बासफोर का निधन, असम के जंगल में मिला शव। शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका। परिवार ने चार दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप।

एक्टर रोहित बासफोर का निधन हो गया है। मनोज बाजपेयी के साथ अपकमिंग वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' में अहम् रोल में नजर आने जा रहे रोहित की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई है, जिसने कई सवाल खड़े किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी लाश रविवार (27 अप्रैल) की शाम असम के गरभंगा जंगल में एक वाटरफॉल के पास मिली है और उनके शरीर पर कई घाव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस के हवाले से दी जा रही है। बताया जा रहा है कि रोहित कुछ महीने पहले ही मुंबई से गुवाहाटी लौटे थे और बेहद खुश थे।

दोस्तों के साथ घूमने निकले थे रोहित बासफोर

ओड़िसा बाइट की एक रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों के हवाले से मामले की डिटेल शेयर की गई है। इसके मुताबिक़, रोहित के फैमिली मेंबर्स ने बताया है कि रविवार दोपहर तकरीबन 12:30 बजे वे अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर निकले थे। लेकिन शाम को उनसे संपर्क टूट गया। इसके बाद एक दोस्त ने रोहित के परिवार को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। तुरंत ही एक्टर के रिश्तेदारों ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) से संपर्क किया और जंगल से उनकी लाश को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया।

रोहित बासफोर का खून उनके दोस्तों ने किया?

पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच कथिततौर पर रोहित के फैमिली मेंबर्स ने आरोप लगाया है कि उनके चार दोस्तों ने उनकी हत्या की है। एक्टर के परिजनों का आरोप है कि यह पहले से तय की गई एक साजिश थी। उनका यह दावा भी है कि कुछ दिनों पहले रोहित का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद तीन आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। रोहित के परिवार वालों ने जिन तीन लोगों पर आरोप लगाया है, उनका नाम रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर है। इनके अलावा परिवार ने जिम ट्रेनर अमरदीप पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिन्होंने कथिततौर पर रोहित को आउटिंग के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं।

रोहित बासफोर के शरीर पर मिले चोट के कई निशान

पुलिस ने रोहित की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। सोमवार को हुई ऑटोप्सी के बाद यह बात सामने आई है कि रोहित के शरीर पर चोट के कई निशान पाए। उनके चेहरे, सर और शरीर के अन्य हिस्सों पर घाव मिले हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच कर रही है और कथित आरोपियों की तलाश में है।